व्यवस्था – Short Inspirational Story In Hindi
कभी कभी हमें ऐसा लगता है की जो हमारे आस पास चल रहा है वो ठीक नहीं चल रहा है । ये चीज़ ऐसे नहीं बल्कि ऐसे होनी चाहिए । कुछ लोग तो उसे बदलने की कोशिश भी करते है और उसे बदलते भी है । बाद में उन्हें पता चलता है की ये जो पहले से चलता आ रहा था वो ही ठीक था । ये कहानी (व्यवस्था – Short Inspirational Story In Hindi) भी उसी के बारे में है ।
एक बार एक Ship में बहुत सारे पक्षियों को बिठाकर के एक देश में से दूसरे देश में ले जा रहे थे । जब उस Ship को ज्यादा समय लग गया तो उन में से कही सारे पक्षियों को लगने लगा की ये Ship बहुत धीरे चल रही है इससे तो जल्दी हम उड़ कर पहुंच जाएंगे और आगे तेजी से निकल जाएंगे ।
कही सारे पक्षियों ने तो उड़ना शुरू भी कर दिया और वो इस Ship से आगे भी निकल गए । वो Ship से बहुत दूर आगे निकल जाते है । अब वो सारे पक्षि थक जाते है और वो देखते है की यहाँ चारो तरफ पानी ही पानी है ओर कही पर भी पैर टिकाने की जगह नहीं है तो वो सारे पक्षि वापस आके उसी Ship में चुप-चाप बैठ जाते है ।
वो इतना तो जरूर समज जाते है की ये एक व्यवस्था है । इसकी Speed कम या ज्यादा नहीं बल्कि वो अपनी निरंतर गति से चलती है । इसके ऊपर बैठना ही सही है , समय आने पर जहा पहुंचना होगा वहा हम पहुंच जाएंगे ।
कौवे की गिनती – Tenali Rama Short Moral Story In Hindi
मृत्यु – Short Inspirational Story In Hindi
मदद – Inspirational Story In Hindi
कही लोग अपने समाज और परिवार को गाली देते है , की ये लोग मॉर्डन कब बनेगे , इस लोगो की सोच कब बदलेगी , ये लोग आगे कब बढ़ेंगे । समाज और परिवार भी एक व्यवस्था है वो हमारी गति के हिसाब से नहीं चलता है , उसे आगे बढ़ने में जितना समय लग रहा है हमें उतना समय उसे देना चाहिए ।
अगर हम भी उसी समाज का एक हिस्सा है तो फिर जब हमारे जैसे लोग ज्यादा हो जाएंगे तब समाज भी अपने आप बदलने लगेगा । हमें जो जैसे चल रहा है उसे गाली देने की वजह वैसे ही चलते रहने देना चाहिए । जब परिस्थिति ठीक नहीं होगी तब हमें वही समाज अच्छा लगेगा और हम उसी के ऊपर बैठेंगे ।
इसलिए समाज को गाली देने से पहले उसे आगे बढ़ने में जितना समय लग रहा है उतना समय हमें उन्हें देना चाहिए और ये बात हमें Accept करनी चाहिए की जो जैसे चल रहा है वैसे ही अच्छा है । हमें कुछ भी बदलने की जरुरत नहीं है क्योकि सब चीज़ो की एक व्यवस्था होती है और वो उसी के हिसाब से चलता है । समय आने पर वो लोग , वो चीज़े अपने आप बदल जाएगी ।
अगर आपको हमारी Story (व्यवस्था – Short Inspirational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।