Funny Short Stories In Hindi
यहाँ पर आपके लिए कुछ मजेदार हास्य कहानियां ( Funny Short Stories In Hindi) उब्लब्ध है । में उम्मीद करती हु की आपको ये कहानियाँ पसंद आए और आप इन्हे मनोरंजन के साथ पढे़ । ये कहानियाँ लोगो के दैनिक जीवन के आधार पर है ।
सेठ और उसका नौकर – Hindi Short Funny Story
एक सेठ थे । सेठ के घर पर श्यामू नाम का एक नौकर काम करता था । एक दिन सेठ ने श्यामू को समजाते हुए कहा की , देख श्यामू मेरे पास कोई भी मिलने के लिए आए तो मैं तुम्हे आवाज लगाऊंगा की श्यामू पानी ले आओ , मेरे इतने कहने पर तुम्हे आकर कहना है की मालिक ठंडा पानी , गरम पानी या सामान्य पानी ।
सेठ ने कहा अगर में तुम्हे श्यामू शर्बत लाओ ऐसे आवाज दू तो फिर तुम्हे आकर कहना है की मालिक काजू का या फिर बादाम का लाऊ । सेठ ने श्यामू से कहा की मेरे कहने का मतलब है की में जो भी चीज तुमसे मंगवाऊ तुम्हे मेहमानो के आगे एक चीज के दो – तीन अलग अलग Option देने है ।
श्यामू ने सेठ से कहा हां मालिक में समज गया, आप निश्चित रहिये में सब संभाल लूंगा ।
कुछ देर के बाद सेठ के चार – पाँच बड़े व्यापारी सेठ से व्यापार के सिल – सिले बात करने के लिए आए । वो सब बैठ कर बात कर रहे थे । इतने में उनमे से एक व्यापारी ने सेठ से कहा की आप अपने पिताजी को भी बुला लीजिये तो उनके सामने ही हम सारी बात कर लेते है और इस Deal को Final कर के ही जाते है ।
तभी सेठ ने अपने नौकर श्यामू को आवाज लगाई और सेठ की आवाज सुनते ही श्यामू दौड़ कर चला आया । सेठ ने श्यामू से कहा की जरा मेरे पिताजी को बुला लाओ तो ।
श्यामू ने थोड़ा सोचा और फिर वो सेठ से पूछने लगा की मालिक कौन से पिताजी को में बुलाऊ गुजरात वाले , मुंबई वाले या फिर चेन्नई वाले?
अनपढ़ पत्नी – Short Funny Story
राकेश ने एक खूबसूरत लड़की आरती से शादी की थी । आरती दिखने में काफी अच्छी थी और घर का सारा काम भी अच्छे से संभाल लेती थी लेकिन सिर्फ एक ही परेशानी थी की आरती पढ़ी – लिखी नहीं थी ।
एक दिन राकेश को अपने सभी दोस्तों के साथ आरती को लेकर पार्टी में जाना था । राकेश ने आरती को पहले से ही बता दिया था की कल हमें मेरे दोस्तों के साथ पार्टी में जाना है । इसलिए कल तुम अच्छे से तैयार हो जाना क्योकि वह पर बड़े बड़े लोग इकट्ठा होंगे ।
राकेश ने साथ में ये भी कहा की वहाँ पर सब लोग ज्यादातर अंग्रेजी में ही बात करेंगे । वो लोग तुम से पूछेंगे की तुम्हारे साथ कौन है और तुम कौन हो ?
तुम्हे उन लोगो को ऐसे जवाब देना है की ये मेरे Husband और मै इनकी Wife हूं । बिचारा राकेश आरती से पूरी रात रटवता रहा , तभी आरती ने कहा की मै बोल दूंगी अब आप आराम से सो जाओ ।
कौवे की गिनती – Tenali Rama Short Moral Story In Hindi
मुल्ला नसरुद्दीन और उसका पडोसी – Mulla Nasruddin Story in Hindi
Mulla Nasruddin Short Story in Hindi – मुल्ला नसरुद्दीन का प्रवचन
सुबह उठकर तैयार होकर दोनों पति – पत्नी पार्टी में पहुंच गए । पार्टी में पहुंचते ही चार – पांच महिलाओं ने उनको घेर लिया और आरती से पूछने लगे की तुम कौन हो और ये आपके साथ कौन है ? आरती ने कहा की ये मेरे Hand pump है और मै इनकी Pipe हूं ।
नाराजगी – Short Funny Story In Hindi
एक पति पत्नी के बिच में आपस में नाराजगी चल रही थी । नाराजगी इतनी थी की दोनों एक ही कमरे में रहने के बावजूद भी एक – दूसरे से बात नहीं करते थे ।
लेकिन दोनों एक – दूसरे के काम में कोई भी कमी नहीं आने देते थे , जैसे की सुबह पति उठता तो पत्नी चाय टेबल पर रख देती और जब पति को ऑफिस जाने का समय होता तब पत्नी लंच बॉक्स तैयार करके देती और टेबल पर रख देती । पति भी ऑफिस से शाम को घर आते समय सब्जी राशन आदि जिसकी भी जरूरत होती वो पत्नी के बिना बताये ही लेकर आता ।
दोनों की नाराजगी का अब काफी समय गुजर गया । एक दिन पति को काम से ऑफिस में 10 बजे की जगह पर 8 बजे जाना था पर पति को तो देर तक सोने की आदत थी और अलार्म से भी वो नहीं उठ पाता था ।
पति के दिमाग में एक Idea आया , उसने एक पर्ची अपनी पत्नी के नाम लिखी और उसमे लिखा की देखो मुझे सुबह ऑफिस जल्दी जाना है इसलिए मुझे 6 बजे जगा देना । इस तरह पर्ची लिख कर वह पत्नी के बैड पर रख कर बेफिक्र होकर आराम से सो जाता है ।
पत्नी ने पर्ची खोलकर पढ़ी और फिर कुछ सोचने के बाद वो भी आराम से सो गयी । सुबह जब पति की नींद खुलती है तब वो उठकर घड़ी के सामने देखता है तब घड़ी में 8 बज रहे थे ।
फिर पति का ध्यान पास में पड़ी हुई एक पर्ची पर जाता है , पति वो पर्ची खोलता है तो उसमे लिखा हुआ था की उठ जाओ सुबह के 6 बज गए है ।
अगर आपको हमारी Story (Funny Short Stories In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।