Inspiring Short Stories

अवसर – Short Inspirational Story In Hindi

avasar-short-inspirational-hindi-story
Written by Abhishri vithalani

अवसर – Short Inspirational Story In Hindi

ये कहानी (अवसर – Short Inspirational Story In Hindi) उन लोगो के लिए है जो हमेशा बड़े अवसर की ही तलाश करते है और इन बड़े अवसर के चक्कर में कही सारे छोटे – छोटे अवसर गवा देते है ।

दो दोस्त थे । वो दोनों दोस्त समुद्र के किनारे जाते है और वहा से शंख उठाते थे और फिर उस शंख को Market में जाकर बेच देते थे । इस तरह वो दोनों पैसे कमाते है ।

एक दिन वो दोनों इसी तरह समुद्र के किनारे शंख ढूढ़ने के लिए जाते है तो उसमे में एक दोस्त को एक बड़ा सा शंख मिलता है । शंख काफी बड़ा था इसलिए वो उसे देखते ही बहुत खुश हो जाता है । किन्तु दूसरा जो उसका दोस्त था वो इससे जलने लगता है । वो सोचने लगता है की इसको तो आज इस शंख के अच्छे पैसे मिलेंगे ।

अब वो दूसरा दोस्त भी एक बड़े शंख की तलाश करने लगता है । वो रास्ते में आने वाले छोटे – छोटे शंख को फेक देता है और सिर्फ अपना Focus बड़े शंख को ढूढ़ने में ही करता है ।

पूरा दिन निकल जाता है किन्तु उसे उसके दोस्त जैसा बड़ा शंख मिलता ही नहीं है । इस बड़े शंख के चक्कर में उसने छोटे शंख भी एकत्रित नहीं किये थे ।

उसका जो दोस्त था उसने एक बड़ा शंख मिलने के बावजूद भी कई सारे छोटे शंख भी एकत्रित किये थे । अब वो दोनों Market में इस शंख को बेचने के लिए जाते है । उस लड़के को एक जो बड़ा शंख था उसका 800 Rs और दूसरे कई सारे छोटे – छोटे शंख थे उसके 2000 Rs मिलते है । कुल मिलके उस लड़के को 2800 Rs मिलते है ।

दूसरा लड़का जो उसका दोस्त था वो ये सब देखकर अफ़सोस करने लगता है । वो ये सोच रहा था की अगर में छोटे छोटे शंख एकत्रित करता तो मुझे भी कम से कम 2000 Rs तो मिलते ।

तभी उसका दोस्त उसे बताता है की तुम्हे पता है ये सारे छोटे – छोटे शंख कौन से है ? वो स्वयं उत्तर भी देता है की ये छोटे – छोटे शंख वही है जो तू फेकता जा रहा था । ये जानकर वो लड़का ओर भी ज्यादा अफ़सोस करने लगा ।

कमियां – Short Motivational Story In Hindi

तुलना मत करो – Short Moral Story In Hindi

मांगो मत – Inspirational Story In Hindi

हमारी जिंदगी में भी ऐसा ही होता है , हम एक बड़ी opportunity के चक्कर में कही सारी छोटी – छोटी opportunity को जाने देते है , हम हमेशा कुछ ऐसा बड़ा ही करने के बारे में सोचते है जिसे सारी दुनिया देखती ही रह जाए ।

अगर हम भी इस लड़के की तरह हमारे रास्ते में आने वाली छोटी – छोटी opportunity पे ध्यान नहीं देंगे तो हम कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे । हमें कुछ बड़ा करने के चक्कर में बैठे नहीं रहना है ।

बून्द – बून्द से ही घड़ा भरता है । हमें हमारे आस – पास की हर छोटी – छोटी opportunity को समजना पड़ेगा ओर उस पर काम करना पड़ेगा तभी हम एक दिन कुछ बड़ा कर पाएंगे ।

अगर आपको हमारी Story (अवसर – Short Inspirational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment