Motivational Story in Hindi for Success – आपको क्या बनना है ?
ये कहानी ( Motivational Story in Hindi for Success – आपको क्या बनना है ?) उन लोगो के लिए है जिसे दुसरो को किसी बड़े पद पर देख कर ऐसा लगने लगता है की मुझे भी इसके जैसा ही बनना है ,मुझे इसी पद पर पहुंचना है ।
एक व्यक्ति पत्थर तोड़ने का काम करता था । वो अपने घर से थोड़ा दूर बड़े – बड़े पर्वत जहा पर थे वहा जाकर पत्थर तोड़ने का काम करता था और उसी से अपना जीवन गुजारता था ।
एक दिन वो व्यक्ति ये पत्थर तोड़ते तोड़ते थक जाता है और वो सोचने लगता है की क्या मुझे कभी भी आराम नहीं मिलेगा , मुझे जीवन भर यही काम करना पड़ेगा । इसी सोच के साथ वो अपने आप को कोसने लगा ।
उस दिन रात को वो घर पंहुचा, घर पहुंचकर उसने खाना खाया और वो सोने के लिए गया , किन्तु आज पूरी रात उसे यही सोच के कारण नींद ही नहीं आयी । वो पूरी रात यही सोचने लगा की मुझे बड़ा इंसान बनना है ।
दूसरे दिन सुबह वो जब पत्थर तोड़ने के लिए निकला तब उसे रास्ते में एक बड़ा सा बंगला दिखाई दिया । वो उस बंगले को देखकर सोचने लगा की ये बंगला कितना बड़ा है , ये मेरे पास होना चाहिए , वो कुछ देर तक वही बंगले के पास खड़ा रहा ।
तभी वहा बंगले के पास एक व्यक्ति आया और सभी ने मिलकर उस व्यक्ति को माला पहनाई और पुष्पों के उसका स्वागत भी किया । वो व्यक्ति एक बड़ा राजनेता था ।
अब इस राजनेता को देखकर वो पत्थर तोड़ने वाला व्यक्ति सोचने लगा की ये बंगला बड़ा नहीं है किन्तु बड़ा तो ये राजनेता है , जिसका सभी इतना आदर कर रहे है ।
अब वो पत्थर तोड़ने वाले व्यक्ति ने सोचा की मुझे अब एक अच्छा राजनेता बनना है । कुछ देर वही पर खड़े रहने के कारण अब वो राजनेता और ये पत्थर तोड़ने वाला इंसान दोनों धूप में पसीने से तरबतर हो जाते है । फिर ये ऊपर देखता है तो उसे आसमान में सूरज दिखाई देता है ।
आसमान में सूरज को देखकर ये पत्थर तोड़ने वाला व्यक्ति सोचता है की सबसे बड़ा तो ये सूरज है , जो इतना चमक कर सब को रोशनी दे रहा है , सूरज में इतनी ताकत है की वो इस बड़े से बड़े राजनेता को भी पसीने से तरबतर कर देता है , अब मुझे तो सूरज बनना है ।
वो सूरज को देख ही रहा था की तभी एक बादल आया और उसने सूरज को ढक दिया । पत्थर तोड़ने वाले व्यक्ति ने सोचा यह बादल ही सबसे बड़ा है क्योकि उसने तो पूरे सूरज को ढक दिया ।
वो पत्थर तोड़ने वाला व्यक्ति बादल को देख ही रहा था की तभी हवा का एक झोंका आता है और उस हवा के झोंके ने बादल तो दूर फेक दिया । ये सब वो पत्थर तोड़ने वाला व्यक्ति देखता ही रह गया ।
वो मन ही मन सोच रहा था की ये सब क्या हो रहा है । वो अब सोचने लगा की हवा ही सबसे ताकतवर है , हवा ने तो बादल को उड़ा दिया । मुझे हवा ही बनना चाहिए ।
तभी इतने में वो हवा का झोंका एक पहाड़ से टकराया और हवा ने अपनी दिशा बदल दी । अब वो सोचने लगा की सबसे अधिक बलवान ये पहाड़ ही होते है जो की इतने विशाल झोंके का रास्ता बदल देता है । मुझे पहाड़ ही बनना चाहिए ।
उतने में ही उस पत्थर तोड़ने वाले व्यक्ति ने देखा की एक व्यक्ति आ रहा है और उस व्यक्ति ने अपने हथौड़े से उस पहाड़ के टुकड़े – टुकड़े कर डाले ।
अब वो पत्थर तोड़ने वाला व्यक्ति सोचने लगा की ये सब क्या हो रहा है , इतने बड़े पहाड़ के टुकड़े – टुकड़े कर डाले एक मामूली पत्थर तोड़ने वाले व्यक्ति ने !
नहीं नहीं मुझे किसी भी हाल में पत्थर तोड़ने वाला नहीं बनना है । ये सब उसने अपनी आखो से देखा की एक व्यक्ति पहाड़ के टुकड़े-टुकड़े कर रहा है । अब वो फिरसे सोचने लगा की में जो भी हु , जिस भी हाल में हु , ठीक हु । सबसे बड़ा तो में ही हु क्योकि इस पहाड़ को में तोड़ रहा हु ।
हम हमारे पास जो होता है उसकी इज्जत नहीं करते और दुसरो के पास क्या है हमेशा वही देखते रहते है और दुसरो की चीज़ो पर ही नजर डालते है । हम हमेशा वही देखते है की दुसरो के पास ऐसा क्या है जो की हमारे पास नहीं है ।
इसी चक्कर में हम असंतुष्ट की भावना महसूस करते हैं । अगर आपको जिंदगी में आगे बढ़ना है तो आपको दुसरो को नहीं बल्कि अपने आप को देखना चाहिए और हमेशा यही प्रयास करना चाहिए की हम जिस भी Field में है उसमे अपने आप को आगे बढाए ।
क्योकि कोई भी इंसान या कोई भी पद 100% सही नहीं होता है , सभी में कुछ न कुछ कमिया होती ही है , हमें उसी कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए ।
इसलिए आप जिस भी Field में हो , जैसे भी हो खुश रहो और अपने आप को Accept कीजिये और जीवन में आगे बढ़ने का हमेशा प्रयास करते रहिये ।
अगर आपको हमारी Story ( Motivational Story in Hindi for Success – आपको क्या बनना है ?) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी।
Very Nice Motivational Kahahi
Thank You.