Hindi Story Panchtantra – मूर्खों का बहुमत
100 मुर्ख दोस्त से एक बुद्धिमान शत्रु का होना बेहतर होता है । ये बात तो आप सभी ने सुनी ही होगी । ये कहानी (Hindi Story Panchtantra – मूर्खों का बहुमत ) भी ऐसे ही एक मुर्ख लोगो के समूह के बारे में है ।
एक जंगल में एक उल्लू रहता था । उल्लू को दिन में कुछ भी दिखाई नहीं देता है , इसलिए ये उल्लू पूरा दिन एक पेड़ पर अपने घोंसले में छिपकर बैठा रहता और सिर्फ रात होने पर ही भोजन के लिए बाहर निकलता था ।
गर्मियों का मौसम था, दोपहर के समय तेज धुप भी थी , इतने में कहीं से एक बंदर आता है और वो इस उल्लू के घोसले वाले पेड़ पर आकर बैठ जाता है ।
बंदर गर्मी और धुप से काफी परेशान हो रहा था । बंदर बोलने लगा की आकाश में सूर्य आग के बड़े गोले की तरह चमक रहा है और इस वजह से ही इतनी गर्मी है । बंदर की ये बात उल्लू सुन लेता है । उल्लू से अब रहा नहीं गया , वो बोलने लगा तुम झूठ कह रहे हो, आकाश में सूर्य नहीं बल्कि चंद्रमा चमक रहा है ।
तुमने अगर चंद्रमा के चमकने की बात कही होती तो में सच मान लेता किन्तु तुम तो सूर्य चमक रहा है ऐसा बोल रहे हो , तुम क्यों इतना झूठ बोल रहे हो ?
अब उल्लू की बात सुनकर बंदर से रहा नहीं गया , उसने उल्लू से कहा अरे चंद्र तो रात में चमकता है , दिन में तो सूर्य ही चमकता है । बंदर ने ये भी कहा की सूर्य की तेज रोशानी की वजह से ही इतनी ज्यादा गर्मी लग रही है ।
बंदर ने अपनी बात उल्लू को समजाने का बहुत प्रयास किया किन्तु उल्लू समजने के लिए तैयार ही नहीं था , वो तो अपनी जिद पर ही अड़ा रहा ।
Short Moral Panchtantra Story In Hindi – घमंडी लोमड़ी
Short Panchtantra Story In Hindi – एक कुत्ते ने दी शेर को मात
Motivational Story in Hindi for Success – आपको क्या बनना है ?
उल्लू ने अब बंदर से कहा की चलो हम दोनों इस प्रश्न का हल करने के लिए मेरे एक मित्र के पास चलते हैं , वही इसका निर्णय करेगा । बंदर और उल्लू दोनों एक दूसरे पेड़ पर जाते है , जहा पर उल्लुओं का एक बड़ा झुंड बैठा था ।
वहा पर जाकर उल्लू ने सभी को बुलाया और पूछा की तुम सभी मिलकर मुझे ये बताओ की दिन में सूर्य चमक रहा है या नहीं ? ये बंदर मुझे बता रहा है की दिन में सूर्य चमक रहा है किन्तु में उसकी बात सच नहीं मानता हु ।
उल्लू की बात सुनकर उल्लुओं का पूरा झुंड हंसने लगा । वो सब बंदर की तरफ देखकर जोर – जोर से हसने लगे और बंदर का मजाक उड़ाने लगे ।
उल्लुओं का पूरा झुंड हसते – हसते बंदर से कहने लगा की तुम बेवकूफों जैसी बात क्यों कर रहे हो ? इसी समय दोहपर को आकाश में चंद्रमा ही चमक रहा है और आकाश में सूर्य के चमकने की झूठी बात बोलकर तुम हमारे झुंड में झूठ का प्रचार मत करो ।
सारे उल्लुओं के समजाने के बावजूद भी बंदर अपनी बात पर अड़ा रहा । अब बंदर उन सभी की बात समजने के लिए तैयार नहीं था इसलिए सभी उस पर बहुत गुस्सा करते है और वो सभी मिलकर बंदर को मारने लगते है ।
दिन का समय था इसलिए उन सभी उल्लुओं को कम दिखाई देता था इसी वजह से बंदर वहां से बचकर भाग निकलने में सफल होता है और वो इसी प्रकार अपने प्राण बचा लेता है ।
Moral : मुर्ख लोग केवल अपनी ही बात को सच साबित करवाने में लगे रहते है और किसी का भी नहीं सुनते है । ऐसे मूर्ख लोग अपने बहुमत से सत्य को भी असत्य साबित करने में सफल हो सकते है ।
अगर आपको हमारी Story ( Hindi Story Panchtantra – मूर्खों का बहुमत ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।