धैर्य – Motivational Story In Hindi with Moral
जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए आपके अंदर धैर्य का होना बहुत जरुरी होता है । धैर्य के बिना आपका कुछ नहीं हो सकता । बिना धैर्य के ना तो आप सफलता प्राप्त कर सकते हो , ना ही आप अपने काम को बेहतर ढंग से कर पाते हो । ये कहानी भी धैर्य के बारे में ही है ।
एक व्यक्ति गाँव में गड्ढा खोदने का काम कर रहा था । गाँव में पानी की तंगी रहती थी इसलिए गाँव वालो ने उस व्यक्ति को गड्ढा खोदने के लिए बुलाया था ताकि गाँव के लोगो को पानी की तंगी से मुक्ति मिल पाए ।
उस व्यक्ति ने गड्ढा खोदना शुरू कर दिया , उसने करीब 20 फीट का गड्ढा खोदा किन्तु उसे फिर भी पानी नजर नहीं आया । उस व्यक्ति ने गाँव के सरपंच को परेशान होकर कहा की , यहाँ पर पानी नहीं है इसलिए मुझे दूसरी जगह पर गड्ढा खोदना पड़ेगा ।
अब वो व्यक्ति दूसरी जगह पर 23 फीट का गड्ढा खोदता है लेकिन इस बार भी उसे पानी नजर नहीं आता है । वो व्यक्ति अब बहुत परेशान हो जाता है और अपना धैर्य खो देता ।
वो अब सोचने लगा की यहां पर पानी नहीं निकलेगा , मुझे किसी तीसरी जगह पर गड्ढा खोदना चाहिए, अब वो सरपंच से बात करके फिर से तीसरी जगह पर गड्ढा खोदने लगता है ।
यहाँ पर वो 25 फ़ीट का गड्ढा खोदता है किन्तु उसे यहाँ पर भी पानी नहीं दिखाई देता है । अंत में वो व्यक्ति अपना धैर्य पूरी तरह से खो देता है और सोचने लगता है कि अब मुझे कहीं पर भी पानी नहीं मिल सकता है ।
वो अब मायूस हो कर फिर से गाँव के सरपंच के पास जाता है और गड्ढा न खोदने का निश्चय करता है , वो अपनी असफलता का स्वीकार करता है ।
गाँव के सरपंच को तो किसी भी तरह अपने गाँव में पानी की समस्या का निवारण लाना ही था इसलिए वो कुछ दिनों बात गाँव के एक दूसरे व्यक्ति को एक जगह पर गड्ढा खोदने के लिए बुलाते है ।
- Motivational Story in Hindi for Success – आपको क्या बनना है ?
- अवसर – Short Inspirational Story In Hindi
उस दूसरे व्यक्ति ने लगातार एक ही जगह पर 30 फ़ीट गहरा गड्ढा खोदा और उसको पानी भी मिल गया , वो बहुत खुश हो जाता है और गाँव के सरपंच को इसके बारे में बताता है ।
गाँव के सरपंच उससे बहुत खुश होते है और उसे इसके बदले में पुरस्कार भी देते है ।
पहला जो व्यक्ति था वो तीन अलग-अलग जगहों पर कुल 68 फ़ीट के गड्ढा खोदता है लेकिन फिर भी उसे पानी नहीं मिलता है । दूसरा व्यक्ति धैर्य के साथ सिर्फ एक जगह पर 30 फीट का गड्ढा खोदता है और उसको पानी मिल जाता है ।
अगर पहले व्यक्ति ने सिर्फ एक ही जगह पर 30 फीट का गड्ढा खोद लिया होता तो शायद उसको पानी मिल सकता था लेकिन उसने सफलता ना मिलने के कारण अपना धैर्य खो दिया और बार-बार अपने रास्ते को वो बदलता रहा ।
इस पहले व्यक्ति की तरह ही हम किसी काम को शुरू तो कर देते है किन्तु हम अपने धैर्य की कमी से उस काम को बीच में ही करना छोड़ देते हैं और इसी वजह से हमें सफलता नहीं मिलती है ।
Moral : गलत दिशा में मेहनत करने से कुछ भी नहीं मिलता है । सफलता को पाने के लिए सही दिशा में धैर्य के साथ मेहनत करनी पड़ती है तभी सफलता मिलती है । जीवन में कामयाबी को हासिल करने के लिए आपके अंदर धैर्य ज़रूर होना चाहिए ।
अगर आपको हमारी Story (धैर्य – Motivational Story In Hindi with Moral) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।