Short Inspiring Story In Hindi – घर किसका है ?
हम अक्सर सामने वाले से जिम्मेदारी सही से निभाने की उम्मीदें करते हैं । क्या हम खुद अपनी जिम्मेदारीया सही से निभाते है । ये कहानी (Short Inspiring Story In Hindi – घर किसका है ? ) इसी के बारे में है ।
राकेश को एक Government Exam देने के लिए अहमदाबाद में सेंटर मिला था । अहमदाबाद में उसकी चचेरी बहन प्रिया रहती थी । राकेश ने इस Exam के बारे में अपनी चचेरी बहन प्रिया को बताया । प्रिया ने राकेश से कहा की तुम मेरे घर पर ही आ जाओ । राकेश उसकी चचेरी बहन के घर पर Exam के आगे के एक दिन ही चला गया ।
राकेश अपनी पढाई कर रहा था तब उसने सुना प्रिया अपनी कामवाली बाई को सुना रही थी, देख सोफे पर कितनी धूल जमी है, कांच पर कितने दाग लगे हैं, उधर टेबल के नीचे कितना कचरा पड़ा है , तुम कैसी सफाई करती हो । घर को अपना समझकर ही काम किया करो ।
अगले दिन कामवाली बाई नहीं आयी , तो प्रिया बोली कल आएगी, तो सफाई कर लेगी मुझे आज सफाई करने की जरुरत नहीं है ।
दूसरे दिन भी कामवाली बाई नहीं आयी , प्रिया ने थोड़ा – थोड़ा सामने से यूँ ही झाड़ू मार दिया और वो बोली कि में क्यों करूं कल आके कामवाली बाई पुरे घर में करेगी साफ़ सफाई ठीक से । में आज पूरा घर साफ़ कर दूंगी तो फिर वह कल आकर क्या करेगी ।
ये सब देखकर राकेश सोच में पड़ गया की आखिर घर किसका है ? मेरी बहन का या फिर उस कामवाली बाई का ? सफाई की जिम्मेदारी ज्यादा किसकी है ? बहन अपने घर को किसका समझ रही है ?
- झूठ लेकिन इरादा नेक – Short Inspirational Story In Hindi
- उम्मीद – Motivational Story In Hindi
- माता-पिता जन्म का एक रिश्ता – Inspirational Short Hindi Story
क्या जो काम प्रिया उसकी कामवाली बाई से करवाना चाहती है वो काम वो खुद करने के लिए तैयार है ? वो अपनी कामवाली बाई से घर का सारा साफ़ सफाई का काम अच्छे से करवाना चाहती है लेकिन अगर वो छुट्टी पे हो तो वो काम प्रिया खुद भी सही तरीके के नहीं करती है ।
जो आशा हम दुसरो से रखते है, की ये काम तो उसे ऐसे ही करना चाहिए , ये उसने सही नहीं किया , क्या हम खुद वो सब हमारे लिए ऐसे सही तरीके से करते है ? एक बार अपने आप से ये जरूर पूछ के देखना ।
हम अक्सर दुसरो से कर्तव्य या जिम्मेदारी की उम्मीदें करते हैं । क्या हम उसी जिम्मेदारी और कर्तव्य का पालन खुद करते हैं ? अगर हम खुद वो जिम्मेदारीया ठीक से नहीं निभाते है तो फिर हमें दुसरो को उसके लिए ज्ञान देना का कोई अधिकार नहीं है ।
आप दुसरो को तभी सलाह दे सकते हो जब आप भी वो कर्तव्य का पालन खुद करते हो ।
अगर आपको हमारी Story (Short Inspiring Story In Hindi – घर किसका है ?) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।