हाथी और कुत्ता – Short Inspiring Story In Hindi
एक हाथी और कुत्ता दोस्त थे । वो दोनों एक साथ ही गर्भवती वो गए । करीब तीन महीने के बाद कुत्ते ने छह प्यारे पिल्लों को जन्म दिया । कुत्ता अपने जीवन का आनदं ले रहा था और वो बहुत ज्यादा खुश था ।
दूसरी तरफ मादा हाथी अभी भी गर्भवती ही थी । छह महीने के बाद कुत्ता फिर से गर्भवती हो गया और उसने आठ प्यारे पिल्लों को जन्म दिया । कुत्त्ता फिर से पहले के जैसे ही बहुत खुश था और वो अपनी जिंदगी के इस पल का आनंद ले रहा था ।
कुत्ता अब मादा हाथी के पास जाता है और उससे पूछने लगता है की क्या तुम अभी भी गर्भवती ही हो ? वो उससे सवाल करता है की क्या तुम अपनी गर्भावस्था के बारे में आश्वस्त हो ?
कुत्ता मादा हाथी से कहता है की हम दोनों एक ही दिन गर्भवती हुए थे और मेने तो अब तक दो बार कई प्यारे पिल्लों को जन्म दिया है । मेरे पिल्ले बड़े हो गए हैं, फिर भी तुम अभी भी गर्भवती ही हो ? ये सब चल क्या रहा है ?
मादा हाथी ने अब कुत्ते को जवाब दिया – ऐसी बहुत सी बातें हैं जो मुझे तुम्हें बतानी हैं और बेहतर होगा कि तुम उन्हें सुनो और समझो । पहली बात तो यह कि मैं जिसे जन्म देने वाली हु वो कोई पिल्ला नहीं है, बल्कि मैं एक हाथी है ।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि में दो साल में केवल एक हाथी को ही जन्म देती हु लेकिन जब मेरा बच्चा जमीन पर चलता है तो पृथ्वी को इसका एहसास होता है । जब मेरा बच्चा सड़क पार करता है, तो सभी लोग रुक जाते है और प्रशंसा से देखते है ।
Hindi Short Motivational Story – ज्ञान हमेशा झुककर प्राप्त होता है
स्वाभिमान – Short Motivational Story In Hindi
उम्मीद – Motivational Story In Hindi
जब हम चलते है तब हमसे कुछ मीटर की दूरी तक कोई नहीं आता है , लोग हमसे थोड़ी दुरी बनाये रखते है । में जिसे जन्म देने वाली हु वो ब्रह्मांडों का ध्यान आकर्षित करता है ।
में जिसे जन्म देने वाली हु वो कोई मामूली पिल्ला नहीं है बल्कि मेरा बच्चा तो शक्ति का पर्याय होगा ।
जब आप दूसरों को सफलता प्राप्त करते हुए देखें तो विश्वास न खोएं । दूसरों के परिणामों से ईर्ष्या न करें और यदि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचे हैं तो आशा न खोएं ।
आपका अच्छा समय निश्चित रूप से इंतजार करने पर और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने पर जुरूर आएगा । अपने आप पर यकीन रखो ।
किसी भी बड़ी चीज़ को पाने में समय लगता है , पर जब वो हम पाने ने सफल होते है तब लोग हमारी प्रशंसा करते है । इसलिए अपने जीवन को बेहतर बनाते रहो और अपने जीवन में जो आदते हमें सफलता की तरफ ले जाए वैसी आदते बनाएं ।
अपने आस – पास की फिजूल चीज़ो में ध्यान ना दे और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करे , सफलता आपको जरूर मिलेगी ।
अगर आपको हमारी Story (हाथी और कुत्ता – Short Inspiring Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।