बूढ़े गिद्ध का सुझाव – Motivational Story In Hindi
कही बार हम अपने से जो Age में बड़े होते है उनके दिए हुए सुझाव को नजरअंदाज कर देते है लेकिन बाद में हमें अफ़सोस होता है की शायद मेने उस दिन उनकी बात मान ली होती तो आज मेरे साथ ऐसा ना हुआ होता , ये कहानी (बूढ़े गिद्ध का सुझाव – Motivational Story In Hindi) उसी के बारे में है ।
एक बार गिद्धों का झुण्ड उड़कर एक द्वीप पर चला गया । वह द्वीप समुद्र के मध्य में स्थित था । वहाँ बहुत सारी मछलियाँ, मेंढक और समुद्री जीव थे इसलिए वहाँ पर गिद्धों के लिए खाने-पीने की कोई कमी नहीं थी ।
सबसे अच्छी बात यह थी कि वहाँ कोई जंगली जानवर जो की गिद्ध का शिकार करे वैसा कोई जंगली जानवर नहीं था । वहाँ गिद्ध बहुत प्रसन्न थे । इतनी आरामदायक जिंदगी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी ।
उस झुण्ड में ज्यादातर गिद्ध युवा थे । वे सोचने लगे कि अब वे जीवन भर इसी द्वीप पर रहेंगे । वो सब ने तय किया की अब हम यहां से कहीं नहीं जाएंगे, क्योंकि इतनी आरामदायक जिंदगी कहीं नहीं मिलेगी ।
किन्तु उन सब के बीच एक बूढ़ा गिद्ध भी था । जब वह युवा गिद्धों को देखता तो चिंतित हो जाता । उसे हमेशा यह चिंता रहती की इस आरामदायक जीवन का इन युवा गिद्धों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? क्या वे वास्तविक जीवन का अर्थ समझ पाएंगे ?
यहां उनके सामने कोई चुनौती नहीं है , ऐसे में जब उनके सामने मुसीबत आएगी तो वे उसका मुकाबला कैसे करेंगे ? बूढ़ा गिद्ध बार – बार यही सब सोचकर परेशान रहता था ।
बहुत सोचने के बाद एक दिन बूढ़े गिद्ध ने सभी गिद्धों की एक सभा बुलाई । उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ”हम इस द्वीप पर लंबे समय से रह रहे हैं ।” मुझे लगता है अब हमें वापस उसी जंगल में चले जाना चाहिए जहां से हम आए थे । यहां हम चुनौती रहित जीवन जी रहे हैं, ऐसे में हम कभी भी परेशानी के लिए तैयार नहीं होंगे ।
युवा गिद्धों ने उसकी बात नहीं सुनी । उन सभी युवा गिद्धों को लगा की बढ़ती उम्र के साथ इस बुढ्ढे गिद्ध के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है इसलिए वो ये सब बकवास कर रहा है । उन सभी ने उस बुढ्ढे गिद्ध से कह दिया की हम सभी जीवन भर इसी द्वीप पर रहेंगे और इस द्वीप को कभी भी छोड़के नहीं जाएंगे ।
बूढ़े गिद्ध ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की , उसने कहा की तुम सब अभी ध्यान नहीं दे रहे हो, आराम के आदी हो जाने के कारण एक दिन तुम लोग उड़ना भूल जाओगे । ऐसे में अगर आपको परेशानी का सामना करना पड़े तो आप क्या करेंगे ?
आप सभी मेरा अनुसरण करें मेरा अनुसरण करें । चलो उसी जंगल में चलते हैं, ये बेहद आरामदायक जिंदगी पूरी जिंदगी के लिए अच्छी नहीं है । लेकिन किसी ने बूढ़े गिद्ध की बात नहीं मानी ।
बूढ़ा गिद्ध अकेला ही वहाँ से चला गया और उड़कर वापस उसी जंगल में चला गया । कुछ महीने बीत गये । एक दिन बूढ़े गिद्ध ने द्वीप पर गिद्धों को खोजने और द्वीप पर उड़ने के बारे में सोचा ।
द्वीप पर जाकर उन्होंने देखा कि वहां का दृश्य बदला हुआ था । जहाँ देखो वहाँ गिद्धों की लाशें पड़ी थीं । कई गिद्ध लहूलुहान और घायल हो गये । बूढ़े गिद्ध ने हैरान होकर घायल गिद्ध से पूछा, “क्या हुआ ? तुम्हारी यह हालत कैसे हुई ?”
घायल गिद्ध ने बताया, “तुम्हारे जाने के बाद हम इस द्वीप पर बड़े मजे की जिंदगी जी रहे थे, लेकिन एक दिन एक जहाज यहां आया और उस जहाज से तेंदुआ यहां छूट गया । पहले तो उन चीतों ने हमें कुछ नहीं किया किन्तु जब उन चीतों को कुछ दिनों के बाद ऐसा एहसास हुआ कि हम उड़ना भूल गए हैं । हमारे पंजे और नाखून इतने कमजोर हो गए हैं कि हम किसी पर हमला भी नहीं कर सकते या अपनी रक्षा भी नहीं कर सकते, तो उन्होंने एक-एक करके हमें मारकर खाना शुरू कर दिया ।”
उन्हीं के कारण हमारी यह हालत हुई है । शायद आप पर विश्वास न करने का हमें यह परिणाम मिला है ।
Moral : Comfort Zone में जाने के बाद अक्सर वहां से निकलना मुश्किल होता है । जब चुनौतियां हों तो उनका सामना करना आसान नहीं होता । इसलिए कभी भी Comfort Zone में जाकर खुश न हों । हमेशा अपने आप को चुनौती दें और परेशानी में रहें ।
अगले पल के लिए तैयार रहें । जब आप चुनौती का सामना करना जारी रखेंगे, तो आप आगे जीवन जीने के लिए तैयार हो रहे होंगे । चुनौतियाँ और परेशानियाँ कठिन समय के निर्माता हैं, इसलिए चुनौतियों और परेशानियों पर पछतावा न करें और खुशी से उनका सामना करें और आगे बढ़ें ।
अगर आपको हमारी Story (बूढ़े गिद्ध का सुझाव – Motivational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।