दूसरों का मजाक मत उड़ाओ – Short Inspiring Story In Hindi
हम में से कही सारे लोग ऐसे होंगे के उन्हें अक्सर दुसरो का मजाक उड़ाना अच्छा लगता होगा। हमें कभी भी दुसरो का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए , क्या पता हमें कब किसकी जरुरत पड़ जाए। ये कहानी (दूसरों का मजाक मत उड़ाओ – Short Inspiring Story In Hindi) भी उसी के बारे में है।
एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन अपनी गाडी में बैठकर एक गांव में प्रवेश करने जाता है। उस बिजनेसमैन को इस गांव में एक बड़ी फैक्ट्री खोलनी थी। किन्तु जैसे ही वो आधे रास्ते पोहचा तो उसके सामने एक गहरी और लंबी नदी आ गयी।
वो सोचने लगा की में इस नदी को पार कैसे करू? इतने में एक नाव वाला वहा पर आता है। वह बिजनेसमैन उसके नाव में बैठ जाता है।
बिजनेसमैन उस नाव वाले को पूछता है की तुम्हे पता है में कौन हु? तुमने मुझे कभी अखबार में नहीं देखा? नाव वाला बोला नहीं मुझे पढाई लिखाई नहीं आती तो मेने कभी अखबार नहीं पढ़ा है।
नाव वाले की बात सुनकर वो बिजनेसमैन हसने लगता है और उसे कहता है की ” क्या तुम्हे पढाई लिखाई भी नहीं आती? क्या फायदा ऐसी जिंदगी का! ”
बिजनेसमैन उसे कहता है की में यहाँ Mineral Water Bottle Factory खोलूंगा। नाव वाला हिचकिचा के पूछता है की किसकी फैक्ट्री ?
बिजनेसमैन छिड़ उठा और बोला तेरी जिंदगी का कोई फायदा नहीं है। अब नाव वाला निराश होकर नाव चला रहा था । इतने में नाव किसी पत्थर से टकरा गयी और नाव में पानी भरने लगा।
- परिवार का महत्व – Short Moral Story In Hindi
- समाज और सफलता – Short Inspiring Story In Hindi
- आत्मिक शांति – Short Moral Story In Hindi
नाव में पानी आता देख बिजनेसमैन घबरा गया तभी उस नाव वाले ने उसे देखकर पूछा क्या आपको तैरना तो आता है ना?
बिजनेसमैन कहता है की नहीं मुझे तैरना नहीं आता। तभी नाव वाला उस बिजनेसमैन से कहता है की अरे क्या फायदा ऐसी जिंदगी का जब तैरना ना आता हो!
नाव वाला कहता है अरे मुझे आता है आप घबराये नहीं में आपको बचा लूंगा।
Moral : हमें कभी भी दुसरो का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, क्या पता हमें कब किसकी जरुरत पड़ जाए।
अगर आपको हमारी Story ( दूसरों का मजाक मत उड़ाओ – Short Inspiring Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।