ईमानदारी और खुद्दारी – Short Moral Story In Hindi
हमें अपने अंदर झाकना होगा की क्या हमारे में ईमानदारी और खुद्दारी नाम के दो कीमती हिरे ये या नहीं। जिसके भी पास ये दो हिरे है वो इस दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति कहलायेगा। ये कहानी (ईमानदारी और खुद्दारी – Short Moral Story In Hindi) उसी के बारे में है।
एक सौदागर बाजार में घूमने के लिए गया। तभी उसकी नजर एक बहुत ही खुबसुरत ऊंट पर पड़ी। सौदागर ने उस ऊंट को खरीद लिया और घर लेकर आया।
फिर सौदागर ने अपने नौकर को ऊंट का कजावा निकालने के लिए बुलाया। नौकर जब ऊंट का कजावा निकल रहा था तो उसके निचे उसे मखमल की थैली मिली।
उस मखमल की थैली में हिरे और जवाहरात थे। नौकर ने तुरंत सौदागर को बुलाया , सौदागर ये देखकर हैरान रह गया। सौदागर तुरंत बोला मेने ऊंट ख़रीदा है , न की हिरे और जवाहरात। में इसे वापस कर दूंगा।
वो फ़ौरन बाजार पंहुचा और उसने दुकानदार को वह मखमल की थैली वापस कर दी। दुकानदार बोला की में तुम्हारी इमानदारी से बहुत खुश हु। तुम इनमे से कोई एक हिरा इनाम के तोर पर चुन लो।
सौदागर ने मना कर दिया और कहा की में जब ये मखमल की थैली वापस करने आया था तभी मेने इसमें से दो सबसे कीमती हिरे निकाल लिए थे।
- पैसो की इज्जत – Short Moral Story In Hindi
- बेचने की कला – Short Moral Story In Hindi
- अछूत व्यक्ति – Short Moral Story In Hindi
सौदागर इतना बोल ही रहा था की तुरंत दूकानदार मखमल की थैली में देखने लगे। उस दूकानदार ने उस मखमल की थैली में देखा तो उसके सारे हिरे और जवाहरात मौजूद थे। दुकानदार ने सौदागर से कहा की मेरे सारे हिरे और जवाहरात तो यही है , जरा मुझे भी बताओ की तुमने कौन से सबसे कीमती दो हिरे रख लिए?
सौदागर बोला मेरी ईमानदारी और मेरी खुद्दारी।
क्या आपके पास भी इस सौदागर की तरह ईमानदारी और खुद्दारी नाम के दो कीमती हिरे है? अगर हां तो वास्तव में आप सबसे अमीर व्यक्ति है।
Moral: हमें अपने अंदर झाकना होगा की क्या हमारे पास ईमानदारी और खुद्दारी नाम के दो कीमती हिरे है की नहीं , जिसके भी पास ये दो हिरे है वो सबसे अमीर व्यक्ति है।
अगर आपको हमारी Story (ईमानदारी और खुद्दारी – Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।