फरिश्ता – Short Motivational Story In Hindi
कहते है न की भगवान् हर जगह पर नहीं पहुँच सकते और इसलिए ही वो हमारी मदद करने के लिए किसी न किसी को जरूर भेजते है, जिसे हम फरिश्ता कहते है। ये कहानी (फरिश्ता – Short Motivational Story In Hindi) भी उसी के बारे में है।
एक लड़का अपनी माँ को लेकर कपडे की दुकान पर पंहुचा। पहनावे से ही दोनों माँ – बेटे गरीब लग रहे थे। दुकानदार ने पूछा क्या चाहिए? लड़का बोला माँ का जन्मदिन है इसलिए उन्हें साडी दिलवाने लाया हु। दुकानदार बोला आईये आप साड़ी पसंद कीजिये।
कुछ देर बाद उस महिला को एक चुनरी वाली साड़ी पसंद आ गयी। लेकिन जब साड़ी का दाम पूछा तो दोनों माँ – बेटे एक – दूसरे का मुँह देखते रह गए।
दुकानदार बोला बेटे ये 2200 रूपये की साड़ी है। लड़का बोला मगर मेरे पास तो केवल 600 रूपये ही है। माँ बोली हमें दूसरी साड़ी दिखा दो साहब , इतनी मंहगी साड़ी हम नहीं ले सकते है। फिर माँ दूसरी साड़ी देखने लग गयी।
किन्तु बेटे का मन तो माँ को पसंद आयी हुई वो चुनरी वाली साड़ी पर ही अटका था। लड़का दुकानदार को अलग कोने में ले गया, लड़का बोला साहब हमें वह 2200 रूपये वाली साड़ी दे दो और 600 रूपये ले लो बाकि पैसे के बदले में आपकी दुकान पर आकर काम कर दिया करुगा।
दुकानदार को लड़के का माँ के प्रति प्यार बहुत पसंद आया। वह बोला अच्छा ठीक है कल दुकान पर आ जाना, में तुम्हे बता दूंगा की कितने दिन तुम्हे काम करना है।
- कड़वा सच – Short Moral Story In Hindi
- Believe और Trust का अंतर – Short Story In Hindi
- एक अच्छा श्रोता बने – Short Moral Story In Hindi
दुकानदार ने भरोसा करके वह चुनरी वाली साड़ी उन्हें दे दी। माँ को अपनी पसंदीदा साड़ी मिल गयी इसलिए वो बहुत ज्यादा खुश हो गयी। बेटा भी अपनी माँ लिए बहुत खुश हुआ।
अगले दिन लड़का समयसर दुकान पर पहुंच गया। बोला सेठजी क्या काम करना है? दुकानदार बहुत खुश था। दुकानदार बोला कुछ भी नहीं करना बेटा घर जा, कल जब में तुम्हे वो साड़ी देकर अपने घर पर पंहुचा तो देखा की 2 साल से कोमा में पड़ी मेरी माँ अचानक ठीक हो गयी है। तू तो मेरे लिए फरिश्ता है। बेटा तू हमेशा तेरी माँ से इसी तरह प्यार करना और उसकी आँखों में कभी भी आंसू मत आने देना।
आप जब दुसरो के लिए कुछ अच्छा सोचते है और दुसरो का अच्छा करते है तब आपके साथ भी सब अच्छा ही होता है। हमें सिर्फ अच्छे कर्म करने है , उसके फल का Tension नहीं लेना है , ऊपरवाला हमें जरूर हमारे किया का दुगना वापिस कर के देगा।
आप जैसा दुसरो के साथ करेंगे , ठीक वैसा ही भगवान् आपके साथ होने देंगे। अगर आप दुसरो का अच्छा करेंगे तो आपका भी जरूर अच्छा ही होगा। इसलिए दुसरो का अच्छा करते रहिये और खुश रहिये।
अगर आपको हमारी Story (फरिश्ता – Short Motivational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।