अपनी डाल को तोड़ो – Short Inspirational Story In Hindi
अगर हमे अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो हमें अपनी डाल को खुद ही तोडना पड़ेगा। बहुत सारे लोगो को कुछ बड़ा करना होता है लेकिन वो सब पारंपरिक व्यवसाय से या फिर छोटी – बड़ी नौकरी से बँधे होते है , इसलिए ही वो जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं कर पाते है। अगर आप को जिंदगी में आगे आना है तो अपनी डाल को खुद ही तोडना पड़ेगा। ये कहानी (अपनी डाल को तोड़ो – Short Inspirational Story In Hindi) भी उसी के बारे में है।
एक राजा ने दो गरुड़ के बच्चे खरीदे। एक गरुड़ को आकाश में उड़ाया। तुरंत वह आसमान में उड़ान भरने लगा, जबकि दूसरा गरुड़ अपनी डाल को छोड़कर आसमान में उड़ ही नहीं रहा था।
राजा परेशान हो गया और उसने एलान किया की जो कोई भी इस दूसरे गरुड़ को आसमान में उड़ाएगा उसे सोने के सिक्के बक्षीस में मिलेंगे। सोने के सिक्के की लालच में कई सारे लोग आये लेकिन बहुत कोशिश करने के बावजूद भी उनमे से कोई भी गरुड़ को आसमान में उड़ा नहीं सका।
- बंध मुट्ठी सवा लाख की , खुल गयी तो खाक की – Short Story In Hindi
- फरिश्ता – Short Motivational Story In Hindi
- कड़वा सच – Short Moral Story In Hindi
- पैसो की इज्जत – Short Moral Story In Hindi
तभी एक गरीब किसान आया , सभी सोचने लगे की क्या ये गरीब किसान गरुड़ को उड़ा पाएगा। किसान गरुड़ के पास गया और वापस आ गया। राजा ने जब आकाश की ओर देखा तो वह दूसरा गरुड़ पहले गरुड़ से ज्यादा ऊंचाई पर आसमान में उड़ रहा था।
राजा ने हैरान होकर किसान से पूछा की तुमने ये कैसे किया? जो काम कोई ना कर पाया वो तुमने इतनी आसानी से कैसे कर लिया? किसान ने कहा मेने ज्यादा कुछ नहीं किया बस वह गरुड़ जिस डाल पर बैठा था मेने वह डाल ही तोड़ दी। उसी समय वह आसमान में ऊँचा उड़ने लगा।
हम सब भी इस गरुड़ की तरह किसी न किसी डाल से जुड़े रहते है। कोई पारंपरिक व्यवसाय से तो कोई छोटी – बड़ी नौकरी से। हमारे भीतर का गरुड़ जो मिलता है उसी में संतोष मानता है।
दोस्तों एक चीज़ हमेशा याद रखना की आपकी डाल को काटने कोई ओर नहीं आएगा। अगर आसमान में ऊँची उड़ान भरनी है तो अपनी डाल खुद ही तोड़नी पड़ेगी। कृपया अपने बच्चो को इन डालियो से ना बांधे। उन्हें आकाश में उड़ने का मौका दे और हो सके तो इनकी डाल को आप खुद ही तोड़ दे। फिर देखना की तुम्हारी डाली पर बैठा हुआ पंछी बहुत कम समय में कैसे बहुत ज्यादा ऊँचे उड़ता है।
अगर आपको हमारी Story (अपनी डाल को तोड़ो – Short Inspirational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।