भगवान् का पता – Short Motivational Story In Hindi
अगर हम दिल से दुआ करे तो भगवान् हमारी मदद जरूर करते है। हमारी दुआ अगर सच्चे मन से की गयी हो तो हमें इंसान में ही भगवान मिल जाते है। ये कहानी (भगवान् का पता – Short Motivational Story In Hindi) भी उसी के बारे में है।
एक बार रात के 2:30 बजे थे। एक सेठ को नींद ही नहीं आ रही थी। सेठ मन ही मन सोच रहे थे की में ऐसा क्या करू जिससे मेरा मन शांत हो और मुझे जल्दी से अच्छी नींद आ जाये। आखिर सेठ ने सोच ही लिया की में अपना मन शांत करने के लिए मंदिर में भगवान् के पास जाता हु। अपने मन को शांत करने के लिए सेठजी ने अपनी कार निकाली और मंदिर में जाकर भगवान् के पास बैठ गए।
सेठ के पास में ही एक दूसरा आदमी भगवान् के सामने हाथ जोड़े बैठा था। उस आदमी का उदास चेहरा था। उसका उदास चेहरा देखकर सेठजी ने उससे पूछा की क्यों तुम इतनी रात को मंदिर में क्या कर रहे हो?
आदमी ने कहा मेरी बेटी अस्पताल में है। सुबह यदि उसका ऑपरेशन नहीं हुआ तो वह मर जाएगी और मेरे पास उसका ऑपरेशन करवाने के लिए पैसा नहीं है। में यहाँ भगवान से अपनी बेटी के लिए प्राथना करने के लिए आया हु।
उसकी बात सुनकर सेठजी ने अपनी जेब में जितने पैसे थे वह उस आदमी को दे दिए। उस आदमी ने खुश होकर सेठजी का धन्यवाद किया। उस गरीब आदमी के चेहरे पर रौनक आ गयी थी।
- कुदरत के दो रास्ते – Short Inspiring Story In Hindi
- योगदान – Short Motivational Story In Hindi
- अच्छा व्यवहार – Short Motivational Story In Hindi
सेठ ने उस आदमी को अपना कार्ड दिया और कहा की इसमें मेरा फ़ोन नंबर और पत्ता भी है, अगर तुम्हे अन्य कोई जरुरत हो तो मुझे निसंकोच बताना मुझे तुम्हारी मदद करने से ख़ुशी मिलेगी।
उस आदमी ने सेठजी को कार्ड वापस कर दिया और हाथ जोड़कर कहा मेरे पास उसका पत्ता है इसलिए मुझे इस पत्ते की कोई जरुरत नहीं है।
सेठ ने बड़े आश्चर्य के साथ पूछा, किसका पत्ता है भाई? उस गरीब आदमी ने कहा जिसने रात को 2:30 बजे आपको यहाँ भेजा उसका। सेठ मुस्कुराया और घर जाकर शांति से सो गया।
उस गरीब आदमी की मदद करने के बाद सेठ को एक अलग तरह का सुकून मिला था और सेठजी का मन भी शांत हो गया था।
भगवान् मदद जुरूर करते है बस आप सिर्फ दिल से दुआ करो तो आपको इंसान में ही भगवान् मिल जाएंगे। जब हम दुसरो की मदद करते है तो हमारे जीवन में भी सुख – शांति आती है। इसलिए दुसरो की मदद करते रहिये और खुश रहिये।
अगर आपको हमारी Story (भगवान् का पता – Short Motivational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।