एक कदम अपने लक्ष्य की ओर – Short Motivational Story In Hindi
अगर आप अपने लक्ष्य पर काम नहीं करेंगे तो फिर आपको किसी दूसरे के लक्ष्य पर काम करना पड़ेगा। जिंदगी सिर्फ एक बार ही मिलती है, इसलिए हमें जो करना हो वो बिना समय व्यर्थ किये करना चाहिए। बाद में पछताने के अलावा और कुछ नहीं मिलता है। ये कहानी (एक कदम अपने लक्ष्य की ओर – Short Motivational Story In Hindi) उसी के बारे में है।
एक गधे का लक्ष्य था की वो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करे। वो गधा कुछ ऐसा करना चाहता था की जिससे मरने के बाद भी लोग उसे याद करे और उसका नाम ले।
उस गधे का एक मालिक था, उस मालिक का भी लक्ष्य था की वो अपने क्षेत्र में सबसे बड़ा व्यापारी बने। वो अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने गधे से दिन – रात काम करवाता है।
मालिक गधे पर बहुत भारी सामान लादा करता था, जिससे उसे ज्यादा मुनाफा मिल सके। गधे को ये डर था की वो कही अपने काम में असफल ना हो जाये और उसे खाने के लाले ना पड़ जाए। इस डर की वजह से ही वो अपने मालिक को छोड़ नहीं पाता था और अपनी पूरी जिंदगी अपने मालिक के लक्ष्य को पूरा करने में लगा देता है।
जब गधा बुड्ढा हो जाता है , तब उसका मालिक उसे मरने के लिए एक जंगल में छोड़ देता है। जब वह गधा मरने वाला होता है तो वह अपनी जिंदगी के बारे में सोचने लगता है।
गधा मन ही मन सोच रहा होता है की क्या होता अगर मेने एक बार प्रयास किया होता तो? शायद मेरी जिंदगी कुछ और हो सकती थी। अगर मेने हिम्मत दिखाई होती तो आज में कुछ और जगह पर ही होता। अंत में गधा मर जाता है।
आजकल के ज्यादातर लोगो की जिंदगी इस गधे की तरह ही है जो खुद के लक्ष्य पर काम करने के बजाय अपना पूरा समय और पूरी एनर्जी दुसरो के लक्ष्य को पूरा करने में लगा देते है और अपनी काबिलियत से कम पर ही संतुष्ट हो जाते है।
- भगवान् का पता – Short Motivational Story In Hindi
- कुदरत के दो रास्ते – Short Inspiring Story In Hindi
- एक बहाने की तलाश – Short Moral Story In Hindi
- दहेज़ – Very Short Inspiring Story In Hindi
जब तक हम खुद के बारे में नहीं सोचते है और खुद के लक्ष्य पर काम करना शुरू नहीं करते है तब तक हम अपनी जिंदगी अपने हिसाब से नहीं जी पाते है। इसलिए ही हमें जितना हो सके उतना जल्द से जल्द अपने लक्ष्य पे काम करना चाहिए। अंत में इस गधे की तरह अगर ना पछताना हो तो अपने लक्ष्य के बारे में सोच कर उसी में आगे बढ़ो।
एक बार हिम्मत करके जब हम अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने लगते है और अपने लक्ष्य को पूरा करने के बारे में सोचते है तो उसकी ये गारंटी नहीं है की हम अपने लक्ष्य को 100 % पूरा कर पाएंगे, पर ये अफ़सोस नहीं रहता है की हमने कुछ किया नहीं। इसलिए अपनी काबिलियत को पहचानो और अपने लक्ष्य को पूरा करो।
अगर आपको हमारी Story (एक कदम अपने लक्ष्य की ओर – Short Motivational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।