काल्पनिक समस्या – Short Inspiring Story In Hindi
किसी भी समस्या का हल करने से पहले ये जाँच लेना बहुत ही जरुरी है कि क्या आप जिस समस्या का हल करने वाले हो वह समस्या वास्तव में है? कई बार ऐसा होता है कि वास्तव में कोई समस्या होती ही नहीं है और हम उसे हल करने में हमारा कीमती समय बर्बाद कर देते है। ज्यादातर लोग कल्पनाओ में खोए रहते है और दुखी होते रहते है। ये कहानी (काल्पनिक समस्या – Short Inspiring Story In Hindi) भी उसी के बारे में है।
एक राजा ने बहुत ही सुंदर महल बनवाया और महल के मुख्य द्वार पर एक गणित का सूत्र लिखवाया और एक घोषणा की, कि इस सूत्र से यह द्वार खुल जाएगा। साथ ही साथ राजा ने यह भी घोषणा करवाई कि जो भी इस सूत्र को हल करके द्वार खोलेगा, में उसे अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दूंगा।
राज्य के बड़े – बड़े गणितज्ञ आए और सूत्र देखकर लौट गए। किसी को कुछ भी समज में नहीं आ रहा था। आखिरी दिन आ चूका था, उस दिन तीन लोग आए और कहने लगे कि हम लोग इस सूत्र को हल कर देंगे।
उसमे से दो तो दूसरे राज्य के बड़े भारी गणितज्ञ थे और अपने साथ पुराने गणित के सूत्रों कि पुस्तक भी लाए थे। लेकिन एक व्यक्ति जो कि साधक कि तरह नजर आ रहा था, सीधा – साधा, कुछ भी अपने साथ नहीं लाया था। उसने कहा में यहाँ बैठा हु पहले आप इन्हे मौका दीजिये।
दोनों गहराई से सूत्र हल करने में लग गए। लेकिन उन दोनों में से कोई भी द्वार नहीं खोल पाया और वह दोनों अपनी हार मान बैठे। अंत में उस साधक को बुलाया गया और उनसे कहा कि आप इस सूत्र को हल करिए।
साधक ने आँखे खोली और सहज मुस्कान से द्वार कि ओर गया। साधक ने धीरे से द्वार को धकेला, और ये क्या? द्वार तो तुरंत खुल गया!
- आशीर्वाद – Very Short Story In Hindi
- खुशी की तैयारी – Short Moral Story In Hindi
- भाग्य – Short Kids Story In Hindi
राजा ने साधक से पूछा कि आपने ऐसा क्या किया कि उससे द्वार तुरंत खुल गया? साधक ने बताया कि जब वह ध्यान में बैठा था तब सबसे पहले उसके मन से आवाज आयी कि पहले ये जाँच तो कर लो कि सूत्र है भी या नहीं ! इसके बाद इसे हल करने कि सोचना।
कई बार हमारे जीवन में कोई समस्या होती ही नहीं और हम अपने विचारो से उसे बड़ा बना लेते है। ज्यादातर लोग कल्पनाओ में खोए रहते है और दुखी होते रहते है।
इसलिए कोई भी समस्या का हल करने से पहले ये अच्छी तरह जाँच लेना चाहिए कि वास्तव में वह समस्या है भी कि नहीं। क्योकि कई बार हम कल्पनाओ में खोए रहते है और कोई समस्या ना होने के बावजूद भी हम दुखी रहते है।
अगर आपको हमारी Story (काल्पनिक समस्या – Short Inspiring Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।