आशीर्वाद की महत्ता – Short Story In Hindi
आशीर्वाद की महत्ता क्या है ये आप जानते हो? जिसे किसी भी प्रकार के लालच की अपेक्षा न हो और जो सच्चे मन से दिए गए आशीर्वाद की महत्ता जानता हो उसी का भला होता है। ये कहानी (आशीर्वाद की महत्ता – Short Story In Hindi) मे उसी की बात की गयी है।
गौतम बुद्ध, मगध राज्य के एक गांव में ठहरे हुए थे। वही सुदास नाम का एक जूते बनाने वाला रहता था जिसकी झोपड़ी के पीछे के पोखर था।
एक सुबह सुदास अपने पोखर से पानी लेने गया तो देखा की वहा कमल का एक बेहद खूबसूरत फूल बेमौसम खिला हुआ था। सुदास इस कमल के फूल को देखकर बहुत ज्यादा खुश हो गया। उसने अपनी पत्नी को पुकारा, देखो रात तक पोखर में कही एक कली भी न थी, सुबह इतना सुन्दर कमल खिला हुआ है।
सुदास की पत्नी धर्मपरायण थी। उसने सुदास से कहा, हो न हो बुद्ध अवश्य तालाब के निकट से गुजरे होंगे। फूल देखकर सुदास ने सोचा की वह इसे राजा प्रसेनजित को देगा। इससे उसे मुँह मांगा मूल्य भी मिल जाएगा।
सुदास उस कमल को लेकर राजमहल गया। वहा जाते वक्त राजपथ पर उसे एक और सज्जन मिल गए, जिन्होंने एक माशा स्वर्ण देकर वह फूल खरीद लिया।
ठीक उसी वक्त राजा प्रसेनजित भगवान् बुद्ध के दर्शन के लिए जा रहे थे। उन्होंने फूल देखकर उसका मूल्य पूछा तो सुदास ने बताया की वह तो उसे एक माशा स्वर्ण में पहले से ही बेच चुका है।
राजा ने कहा की वह इस कमल के फूल के लिए 10 माशा स्वर्ण देने के लिए तैयार है। थोड़ी देर में फूल का मूल्य 10 से 20 माशा हो गया।
- ज्ञान की परंपरा – Short Story In Hindi
- जीभ कड़वी या मीठी – Short Moral Story In Hindi
- Short Inspirational Swami Vivekananda Story In Hindi – स्वामी विवेकानंद और युवक
- Panchtantra Stories In Hindi
जब राजा ने फूल का मूल्य 50 माशा स्वर्ण देने की बात कही तो सुदास ने दोनों से क्षमा मांगते हुए फूल वापस ले लिया और एक माशा स्वर्ण उस सज्जन को वापस कर दिया।
फिर वह कमल का फूल लेकर खुद महात्मा बुद्ध के पास गया और उसे उनके चरणों में अर्पित कर दिया। भगवान् बुद्ध ने फिर सुदास से पूछा की तुम क्या चाहते हो?
सुदास ने कहा, भगवान् पुष्प के बदले में लालच तो बहुत मिला किन्तु असल कामना मुझे आपके आशीर्वाद की ही है। मै आपके आशीर्वाद की महत्ता समज गया हु।
अगर आपको हमारी Story (आशीर्वाद की महत्ता – Short Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।