व्यवहार का ज्ञान – Short Moral Story In Hindi
जिंदगी में सिर्फ शिक्षा ही काफी नहीं है, उसके साथ हमें अपने बच्चो को व्यवहारिक ज्ञान भी सिखाना चाहिए। ये कहानी (व्यवहार का ज्ञान – Short Moral Story In Hindi) में उसी के बारे में बताया गया है।
गांव की चार महिलाएं कुएं पर पानी भरने के लिए गयी थी। उनमे से तीन महिलाएं अपने अपने बेटो की तारीफ़ करने लगी। एक महिला बोली मेरा बेटा काशी से पढ़कर आया है। वह संस्कृत का विद्वान हो गया है। बड़े बड़े ग्रन्थ उसे याद है।
दूसरी महिला भी अपने बेटे की तारीफ करने लगी, वह बोली मेरे बेटे ने तो ज्योतिष की विद्या प्राप्त की है, जो भविष्यवाणी वह कर देता है वह कभी भी खाली नहीं जाती है।
ये सब सुनकर तीसरी महिला भी अपने बेटे की तारीफ करने लगी, वह बोली मेरे बेटे ने भी अच्छी शिक्षा प्राप्त की है वह दूसरे गांव के विद्यालय में पढ़ाने के लिए जाता है।
चौथी महिला चुप थी। बाकि महिलाओं ने उससे पूछा की तुम भी बताओ, तुम्हारा बेटा कितना पढ़ा लिखा है? इस पर चौथी महिला बोली मेरा बेटा पढ़ा लिखा नहीं है पर वह खेतो में बहुत ज्यादा मेहनत करता है।
वे चारो आगे बढ़ी तो पहली महिला का बेटा आता हुआ दिखाई दिया। माँ के साथ की सभी महिलाओं को नमस्कार करके वह आगे बढ़ गया।
- Emotional Kahani In Hindi – एक बूढ़ा भिखारी
- ज्ञान की परंपरा – Short Story In Hindi
- गणित से पकड़ी चोरी – Short Story In Hindi
- पागल राजा – Short Story In Hindi
- तथास्तु – Short Inspiring Story In Hindi
इसी तरह दूसरी और तीसरी महिला के बेटे भी रास्ते में मिले और नमस्कार करके आगे बढ़ गए। चौथी महिला के बेटे ने जब रास्ते में माँ को देखा तो उसने दौड़कर माँ के सिर से घड़ा उतार लिया और बोला – तुम क्यों चली आई? मुझसे कह दिया होता। यह कहकर वह घड़ा अपने सिर पर रखकर चल गया। तीनो महिलाएं देखती ही रह गई।
शिक्षा का महत्व है पर सिर्फ शिक्षा प्राप्त करने से जिंदगी नहीं गुजर जाती है, हमें अपने बच्चो को शिक्षा के साथ – साथ व्यवहारिक ज्ञान भी सिखाना चाहिए। क्योकि जिंदगी जीने के लिए वही काम आने वाला है।
Moral : जिंदगी में सिर्फ शिक्षा ही काफी नहीं है, उसके साथ हमें अपने बच्चो को व्यवहारिक ज्ञान भी सिखाना चाहिए। ये सिखाने का एक ही तरीका है हम भी अपने माता – पिता के साथ अच्छा व्यवहार करे जिससे बच्चे हमें ऐसा करते देख खुद व् खुद सब सीख जाएंगे।
अगर आपको हमारी Story (व्यवहार का ज्ञान – Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।