Miss You Shayari In Hindi – Miss You Shayari
इस Post ( Miss You Shayari In Hindi) में कुछ Miss You Shayari है।
- ये कैसा नशा सा है, मैं किस खुमार में हु,
वो आकर जा भी चुका है, मैं अभी तक इंतजार में हु।
- उसने कहा हर दुआ कबूल नहीं होती,
मैं इस सोंच में हु मैने किस दुआ में तुझे नही मांगा। - तन्हाई में फरियाद तो कर सकता हु,
इन विरानो को भी आबाद तो कर सकता हु,
जब चाहूं तुमसे मिल तो नही सकता मगर,
जब चाहूं तुम्हे याद तो कर सकता हु। - ना परेशानियां ना कुछ मजबूरी थी,
ये कहानी तो खुदा ने लिखी अधूरी थी।
- लोग शोर से उठ जाते हे,
एक मैं हु जिसे तेरी खामोशी सोने नही देती। - भूल तो गई,
पर उसका ख्याल रखना। - अगर नफरत थी तो कह देते हमसे,
गैरों से मिलकर दिल जलाना जरूरी था।
- हम टूटे हुए दिलों को जोड़ने में मशहूर थे,
जब अपना दिल टूटा तो हुनर ही भूल गए। - भूल जाने का बहाना ना बना देना,
दूर जाने की बस एक वजह बता देना,
हम खुद चले जाएंगे आपकी जिंदगी से,
पर जहां तेरी याद ना आए वह जगह बता देना। - माना कि तुझसे दूरियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं,
पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है। - बदल बदल के कई रंग आते रहते है,
वो अपने आप से भी तंग आते रहते है। - फिकर में भी तुम हो और,
जिकर में भी तुम हो,
बस एक ही कमी है जो,
मेरे पास तुम नहीं हो।
- तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो,
तो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो। - तुमसे बात न हो तो,
पल पल याद करते है हम,
तुम्हारी कसम तुम्हे,
बहुत प्यार करते है हम। - खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए,
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।
- न कोई छत्रछाया है,
न कोई मोह माया है,
बारिश से ज्यादा तो मुझको,
तेरी यादों ने भिगाया है। - ख़ामोश रात बातें हज़ार,
आख़री मुलाक़ात यादें हज़ार। - अगर रो कर भूलाएं जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता।
- सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा,
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह। - शिकायत ना करता ज़माने से कोई,
अगर मन जाता मनाने से कोई,
किसी को फिर याद ना करता कोई,
अगर भूल जाते भूलाने से कोई। - वह लम्हा कितना सुहाना लगता है,
जब कोई हमसे कहता हैं की,
बड़ी याद आ रही हैं तुम्हारी।
- तेरी यादों ने मेरे दिल में एक छोटा सा घर बसा लिया है,
जब देखो बस तुझे ही याद करने पर मजबूर कर देता हैं। - तुझे याद करना भी एहसास है,
ऐसा लगता है की हर पल तू मेरे पास है। - अगर ये यादे बिका करती,
तो मुझसे अमीर हस्ती,
दुनिया में कोई ना होती।
- मेरी साँसों में तुम हो,
मेरे दिल में तुम हो,
कैसे भुला दूँ तुम को,
जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो। - हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
Read other Shayari :
- Success Shayari In Hindi
- Dosti Shayari In Hindi
- Republic Day In Hindi Shayari
- Motivational Shayari In Hindi
- Birthday Shayari In Hindi
- Girl Impress Shayari In Hindi 2 Line
- Shayari For New Born Baby Girl In Hindi
- Shayari For New Born Baby Boy In Hindi
- Very Heart Touching Shayari In Hindi
हमें उम्मीद है की आपको ये ( Miss You Shayari In Hindi ) पसंद आई होंगी।
अगर आपको हमारी Shayari ( Miss You Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।