Shayari

Father’s Day Shayari In Hindi – Father’s Day Shayari

fathers-day-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Father’s Day Shayari In Hindi – Father’s Day Shayari

इस Post ( Father’s Day Shayari In Hindi ) में कुछ Father’s Day की Shayari है।

  • बिना उसके ना एक पल भी गंवारा है,
    पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है।

fathers-day-shayari-in-hindi

  • मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया,
    जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया।
  • दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना,
    जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
  • निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
    बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है।

strong-father

  • मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में,
    मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में।
  • दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
    मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
  • कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
    एक पापा की बदौलत ही,
    मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।

fathers-day-shayari-in-hindi-2

  • एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,
    आपसे अस्तित्व है मेरा, आपसे शान है मेरा
  • बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
    किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।
  • फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
    जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
    मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
    पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।
  • परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है,
    पिता ही है जिसमें सबकी जान बसती है।

father-importance

  • अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
    जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
    मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
  • पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,
    अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।
  • मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,
    यही है मेरे पापा की परिभाषा।

fathers-day-shayari-in-hindi-3

  • पापा मिले तो मिला प्यार,
    मेरे पापा मेरा है संसार,
    खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
    इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
  • वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं,
    वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
    क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के,
    पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।
  • बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
    मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
  • हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,
    पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं।

dad-knows-everything

  • नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर,
    पिता का हाथ होता है,
    परेशानियां कम हो जाती है सब जब,
    पिता का घर में वास होता है।
  • जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,
    ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

fathers-day-shayari-in-hindi-4

  • क्या कहूँ उस पिता के बारे में,
    जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,
    पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,
    आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।
  • जब तक पिता का रहता है साथ,
    जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
  • पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
    सफर तन्हा और राह सुनसान है।
    वही मेरी जमीं वही आसमान है,
    वही खुदा वही मेरा भगवान है।
  • किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है,
    और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है।
  • पिता जमीर है, पिता जागीर है,
    जिसके पास ये है, वह सबसे अमीर है।

dad-shayari

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Father’s Day Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Father’s Day Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment