Shayari

Funny Shayari In Hindi – Funny Hindi Shayari

funny-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Funny Shayari In Hindi – Funny Hindi Shayari

इस Post ( Funny Shayari In Hindi ) में कुछ Funny Shayari है।

  • वक्त की चक्की में पिसा हुआ हु,
    मैं आधे से ज्यादा घिसा हुआ हु।

Time

  • मैं गरीब हु साहेब कोई ऐसी ढूंढ रहा हु,
    जो सिर्फ एक कुरकुरे में पट जाए।
  • मैने कहा इसे मत पियो ये मक्खी गिरा जूस है,
    मगर क्या करू यारो,
    मेरा प्यार मुझसे भी ज्यादा कंजूस है।
  • लोग मोबाइल के पीछे ऐसे पड़े है,
    जैसे बीवी के पीछे सास पड़ी हो।

funny-shayari-in-hindi-1

  • मुझे तजुर्बा है साहब,
    इश्क में बर्बाद ही नहीं इंसान भिखारी भी हो सकता है।
  • मुझे वो पसंद है,
    और उसे छपरी लड़के।
  • हम किसी को अपना दुःख क्या सुनाए साहब,
    हर किसी का मोहब्बत में यही हाल है।

love-sad-shayari-in-hindi

  • कुछ ऐसे भी दोस्त है मेरी जिंदगी में,
    जो उधार मांगते है,
    मैं खुद भिखारी हु ये बात उन्हे कैसे समझाऊं।
  • बादशाहो की तरह जीता था मैं भी,
    फिर एक राजकुमारी आई और मैं कर्मचारी बन गया।
  • वो हंसती थी मेरे पागलपन पर,
    और मैं इसे प्यार समझ बैठा।
  • किसी रोज हम भी आयेंगे तेरे शहर में,
    आजकल Ola ड्राइवर की नोकरी चल रही है।

OLA-Driver

  • उसकी हसी का राज मैं आज तक समझ नही पाया,
    वो मेरी बातो पर हस्ता था या मूझपर।
  • मुकम्मल इश्क का यही मजा है,
    मैले बर्तन धोना हर आशिक की सजा है।
  • मैं वो हु जिसे लोग प्यार से देखते तो हैं,
    मगर तरस साला कोई नही खाता।
  • तुम कितना भी मुझे समझा लो,
    मुझे ड्रीम 11 का चस्का है साहेब।
  • तेरे जाने के बाद हम कुछ भी दिल पर नही लेते,
    सिवाय मोबाइल की बैटरी के।

funny-shayari-in-hindi-2

  • मुझे सबके सामने आवारा मत कहा करो,
    मैं ये सब तुमसे छुटकारा पाने के लिए कर रहा हु।
  • मैं खुद को ऐसी जगह छुपाना चाहता हु,
    तुम मुझे ढूंढने आओ तो ला पता हो जाओ।
  • जो भी पतंग उड़ाई मैने वही कट गई,
    ये कैसी मोहब्बत है जिसमे उम्र कट गई।
  • ये इश्क का खेल मैं नही खेल सकता,
    क्योंकि मैं खिलाड़ी नही कबाड़ी हु।

love-game

  • मैने आज तक एक भी लड़की को भाव नही दिया,
    ऐसा कहकर मैं सिंगल होने के दुःख को कम कर लेता हु।
  • काले नही है जनाब,
    धूप में काम करना पड़ता है इसलिए कलर डाउन हो गया।
  • ज्यादा पैसे तो नही है मेरे पास,
    लेकिन जो भी हैं तुम पर उड़ा दूंगा।
  • लोग तो बस अकेले होते हैं,
    मैं तो भयंकर सिंगल हु।

alone

  • बस थोड़ा सा बजट कम रह गया,
    वरना मन तो JIO कंपनी खरीदने का था।
  • कोई मजबूरी नही थी उसकी,
    जान बुझ कर बर्बाद किया है मुझे।
  • क्या जिंदगी है साहब,
    लोग पीज़ा बर्गर खा रहे है ,
    और हम पान मसाला।
  • सुन मोहब्बत करना अच्छा है,
    अपनी उम्र देख तू अभी बच्चा है।
  • उससे जो हमे प्यार बे हिसाब था,
    खुदा की कसम बड़ा ही खराब था।

funny-shayari-in-hindi-3

  • अक्सर सुबह का भूला शाम को लौट कर आ जाता है,
    यह कैसे भुला है जो दोपहर को आया और शाम को फिर चल दिया।
  • खुद को हीरो समझने वाले,
    मैं विलन ही ठीक।
  • सब कुछ ऑनलाइन बिक रहा है दोस्त,
    सोच रहा हु अपना गम बेच दू।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Funny Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Funny Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment