Shayari

Maa Shayari In Hindi – Hindi Shayari For Maa 

maa-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Maa Shayari In Hindi – Hindi Shayari For Maa

इस Post ( Maa Shayari In Hindi ) में कुछ Maa के लिए Shayari है।

  • रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
    चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

maa-shayari-in-hindi-1

  • मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
    लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,
    वो भी मेरी माँ की तरह होगा।
  • कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन,
    जब मां के हाथ की रोटी खायी तब ही पेट भर पाया।
  • मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
    माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

jannat

  • हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं,
    जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं।
  • माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
    फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
  • जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
    मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
  • साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
    कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।

mom never change

  • मेरे लिए वो दुनिया की सबसे ख़ास हस्ती है,
    उसके क़दमों में तो मेरी सारी कायनात बस्ती है।
  • कैसे भी हों हालात, वो खुद को ढाल लेती है,
    भूखे नहीं सोने देती, माँ बच्चे पाल लेती है।
  • हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
    लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

maa-shayari-in-hindi-2

  • जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
    कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।
  • सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,
    माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।
  • एक नहीं सौ जनम उस पर कुर्बान हैं,
    वो सिर्फ मेरी माँ ही नहीं, मेरी भगवान् है।
  • मां का दिन नही होता,
    मां से हर दिन होता है।

There is no mother's day

  • दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने,
    क्योंकि प्यार करना मां से सीखा है।
  • जब दवा काम नही आती,
    तब मां की दुआ काम आती है।
  • मां के बगैर घर सुना होता है,
    और बाप के बगैर जिंदगी।
  • बिना ज़िक्र ही मेरी फिक्र है तुझे,
    बड़ी अजब है तेरी ये अदा मेरी मां।

You are worried about me

  • मां की दुआ बाप का प्यार,
    बाकी दुनिया मतलबी यार।
  • हां ठीक हु… इतना कहने पर कहा मानती है मां,
    क्योंकि धड़कने उसी की है, सब जानती है मां।
  • कभी गुलाब तो नही दिया मैने उसे,
    मां फिर भी प्यार करती है मुझे।
  • हर तकलीफ अपनी सबसे छुपाती है,
    लाख गम हो मां फिर भी मुस्कुराती है।

maa-shayari-in-hindi-3

  • मां कहती है मन लगाकर पढ़ाई करो,
    मैं ना उड़ सकी तुम तो उड़ो।
  • मां के प्यार का बदला इस जन्म में तो क्या,
    अगर हजार जन्म भी लू तो उतार नही सकता।
  • सबको अपने अपने सपनो की पड़ी है,
    बस एक मां है जो सबके साथ खड़ी है।

There is only one mother who stands with everyone

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Maa Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Maa Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment