Shayari

Rahat Indori Shayari In Hindi – Rahat Indori Shayari

rahat-indori-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Rahat Indori Shayari In Hindi – Rahat Indori Shayari

इस Post ( Rahat Indori Shayari In Hindi ) में कुछ Rahat Indori की Shayari है।

  • दोस्ती जब किसी से की जाए,
    तो दुश्मनों की भी राय ली जाए।

rahat-indori-shayari-in-hindi-1

  • सिर्फ एक दिल ही है जो,
    बिना आराम किये सालों काम करता है,
    इसे हमेशा खुश रखिये ,
    चाहे ये आपका हो या आपके अपनों का।
  • विश्वास बन के लोग ज़िन्दगी में आते है,
    ख्वाब बन के आँखों में समा जाते है,
    पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है,
    फिर न जाने क्यों बदल जाते है।
  • आँख में पानी रखो, होंठों पे चिंगारी रखो,
    ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो।

keep your eyes watery

  • कहते हैं जीते हैं उम्मीद पे लोग,
    हमको तो जीने की भी उम्मीद नहीं।
  • ये दुनिया है इधर जाने का नहीं,
    मेरे बेटे किसी से इश्क कर,
    मगर हद से गुजर जाने का नहीं ।
  • सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहें,
    जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें।

rahat-indori-shayari-in-hindi-2

  • फूंक डालुंगा मैं किसी रोज दिल की दुनिया,
    ये तेरा खत तो नहीं है जो जला ना सकूं।
  • फूलों की दुकानें खोलो खुशबू का व्यापार करो,
    इश्क खता है तो ये खता एक बार नहीं सौ बार करो।
  • मज़ा चखा के ही माना हूँ मैं भी दुनिया को,
    समझ रही थी की ऐसे ही छोड़ दूंगा उसे।
  • हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे,
    कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते।

traveler

  • गाज़ाब का प्यार था उस की उदास आँखों में,
    गुमान तक ना हुवा की वो बिछड़ने वाली है।।
  • बहुत गुरूर है दरिया को अपने होने पर,
    जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ।
  • यहां दरिया पे पाबंदी नहीं है,
    मगर पहरे लबों पे लग रहे है।
  • अब तो हर गली का पत्थर हमें पहचानता हैं,
    उम्र गुजरी हैं तेरे शहर में आते जाते।
  • चुरा लो अभी हर हसीन लम्हा जिंदगी से,
    फिर जिम्मेदारियां मोहलत नही देंगी।

rahat-indori-shayari-in-hindi-3

  • मोहब्बत आपके दिल से हो गई,
    एक राहत थी अब खुदा की रहमत हो गई।
  • मुझे माफ कर देना ऐ खुदा,
    कुछ लोग मुझसे माफ नहीं होंगे।
  • किसी को खोकर भी,
    सिर्फ उसी को चाहते रहना,
    हर किसी के बस की बात नहीं।
  • एक ही नदी के है यह दो किनारे दोस्तो,
    दोस्ताना जिन्दगी से मौत से यारी रखो।

River

  • सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें,
    जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें,
    शाखों से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम,
    आंधी से कोई कह दे की औकात में रहें।
  • लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के सँभलते क्यूँ हैं,
    इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यूँ हैं?
  • प्यार के उजाले में गम का अँधेरा क्यों है,
    जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है,
    मेरे रब्बा अगर वो मेरा नसीब नहीं तो,
    ऐसे लोगो से हमे मिलाता क्यों है?
  • फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए,
    जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए,
    भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए,
    पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए।

rahat-indori-shayari-in-hindi-4

  • ये सहारा जो नहीं हो तो परेशान हो जाएँ,
    मुश्किलें जान ही लेलें अगर आसान हो जाएँ,
    ये जो कुछ लोग फरिश्तों से बने फिरते हैं,
    मेरे हत्थे कभी चढ़ जाएँ तो इंसान हो जा।
  • शहरों में तो बारुदों का मौसम है,
    गांव चलो अमरूदों का मौसम है,
    सूख चुके हैं सारे फूल फरिश्तों के,
    बागों में नमरूदों का मौसम है।

season

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Rahat Indori Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Rahat Indori Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment