Shayari

Gangster Shayari In Hindi – Hindi Gangster Shayari 

gangster-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Gangster Shayari In Hindi – Hindi Gangster Shayari

इस Post ( Gangster Shayari In Hindi ) में कुछ Gangster Shayari है।

  • अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
    झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं।

gangster-shayari-in-hindi-1

  • बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं,
    इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते हैं।
  • पूरे शहर में नाम चलता है,
    फ़ोटो लगे हैं थाने मैं,
    शेर जैसा जिगरा चाहिऐ,
    हमको हाथ  लगाने मैं।
  • मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
    हम भी शिकारी है ठोक देंगें।

attitude

  • हमे अपना हुनर मालूम हैं,
    जिस तरफ भी चल पड़ेंगे,
    रास्ता हो जाएगा।
  • आज हमारा नाम ना हुआ तो क्या हुआ,
    एक दिन हमारा ये सपना भी पूरा होगा।
  • हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,
    वरना खौफ पैदा करने के लिए तो,
    बस हमारा नाम ही काफी है।
  • शेर को जगह और वक़्त से कुछ लेना-देना नहीं होता,
    शेर जिस वक़्त जहा भी होता है, वहा राजा ही होता है।

lion

  • हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो,
    उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं।
  • पगली तेवर और जेवर संभाल कर रखने की चीज है,
    यू बात बात पर किसी को दिखाये नहीं जाते।
  • बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे,
    बेटा तू तो कोशिश भी मत करना,
    तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे।
  • अगर लड़ना हो तो मैदान में आना,
    तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी।

gangster-shayari-in-hindi-2

  • दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
    खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।
  • हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,
    ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।
  • Attitude के मार्केट में जीने का अलग ही मजा है,
    लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।
  • खुश रहो या खफा रहो,
    हमसे दूर और दफा रहो।

be-happy

  • बदला तो वो लेते है जिनका #DiL छोटा होता है,
    हम तो माफ़ करके #DiL से निकाल देते है।।
  • भीङ मे खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,
    बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे।
  • कोइ गैंग नही हे मेरी पर पहचान ऐसी हैं,
    की हर गैंग का आदमी इस चेहरे को देख के सलाम ठोकता है।
  • माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
    हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं।

gangster-shayari-in-hindi-3

  • मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
    आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है।
  • जिगर वालों के डर से कोई वास्ता नहीं होता
    हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।
  • आदत हमारी खराब नहीं,
    बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है।
  • शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये,
    तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है।

silent

  • मेरी औकात देखने के लिए,
    तेरी भी औकात होनी जरुरी है।
  • जंगल में कितने भी शेर पैदा हो जाए,
    लेकिन राज हमेशा पुराने शेर का ही रहता है।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Gangster Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Gangster Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment