Quotes

Ahankar Quotes In Hindi – Ahankar Quotes

ahankar-quotes-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Ahankar Quotes In Hindi – Ahankar Quotes

इस Post ( Ahankar Quotes In Hindi ) में कुछ Ahankar के Quotes है।

  • हर किसीको अपने ज्ञान का अभिमान तो होता है,
    मगर अपने अभिमान का ज्ञान नहीं होता।

ahankar-quotes-in-hindi-1

  • अहंकार और पेट जब बढ़ जाता है,
    तब इन्सान चाहे तो भी किसीको गले नहीं लगा पाता।
  • ए समंदर तुझे गुमान है अपने कद पर,
    मुझको देख नन्हा सा परिंदा हूँ फिर भी तेरे ऊपर से गुजर जाता हूँ।
  • अपने कुछ होने का अहंकार ही व्यक्ति को उसके गौरव से वंचित रखता है।
  • अहंकार में तीनों गए, धन, वैभव और वंश,
    यकीन ना आये तो देख लो, रावण, कौरव और कंस।
  • अहंकार के अंधे इन्सान को न तो अपनी गलतियां दिखती है,
    और न ही दुसरे इंसानों में अच्छी बाते।

ego-person

  • यदि सफल होना चाहते हो,
    तो पहले अपने अभिमान का,
    नाश कर डालो।
  • ऊँचा उठना है तो, अपने अंदर के अहंकार को निकालकर,
    स्वयं को हल्का कीजिये,
    क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।
  • दो तरह से चीजें देखने में छोटी नजर आती है,
    एक दूर से और दूसरा गुरुर से।

seeing things in two ways looks small

  • एक कब्रिस्तान के बाहर लिखा था,
    सैंकड़ों दफ़न है यहाँ,
    जो सोचते थे की दुनिया उनके बिना नहीं चल सकती।
  • मत करना कभी भी गुरुर अपने आप पर ए इन्सान,
    न जाने खुदा ने तेरे और मेरे जैसे कितने को,
    मिटटी से बनाकर मिटटी में मिला दिए।
  • जित किसके लिए और हार किसके लिए,
    जिन्दगी भर ये तकरार किसके लिए,
    जो भी आया है वो जाएगा एक दिन,
    फिर ये इतना अहंकार किसके लिए।

ahankar-quotes-in-hindi-2

  • अहंकार में व्यक्ति को कुछ दिखाई नहीं देता,
    पर आपके अहंकार से दूसरों को बहुत कुछ नजर आ जाता है।
  • मत कर अहंकार बन्दे,
    समय के चक्र ने न जा जाने कितनो को सबक सिखाया है।
  • मन में अहंकार मत लाना,
    नहीं तो जीतकर भी हार जाओगे।

ego in mind

  • अपने अहंकार को खत्म कर दो,
    इससे पहले की वो तुम्हे खत्म कर दे।
  • अहंकार से कुछ हासिल नहीं होता,
    बल्कि इंसान वो भी गवां देता है जो उसके पास होता है।
  • इतना घमंड ना कर तेरी शोहरत पर ए दोस्त,
    जो आज तेरी दौलत है,
    वो कल किसी और का धन होगा,
    और ज़िक्र तेरा तभी होगा,
    जब कब्रिस्तान में दो गज़ तेरा कफ़न होगा।

ahankar-quotes-in-hindi-3

  • जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे,
    उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे।
  • पैरो में मेहेंगे जूते बदन पर महंगा सूट,
    ज़हन गन्दा नियत गन्दी, फिर तेरा क्या वुजूद।

Read Other Quotes :

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Ahankar Quotes In Hindi ) पसंद आये होंगे।

अगर आपको हमारे Quotes ( Ahankar Quotes In Hindi ) अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये कैसे लगे आपको हमारे Quotes।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment