ताकत – Inspirational Story In Hindi
कुछ लोग अपने से कमजोर लोगो के साथ बुरा बर्ताव करते है और अपनी ताकत दिखाकर कई बार उनसे उसके हक़ की चीज़े भी छीन लेते है । ये Story भी उस लोगो के बारे में ही है ।
एक आदमी मछली पकड़ रहा था । उसने एक ताज़ी मछली पकड़ ली । जैसे ही उसने ताज़ी मछली पकड़ ली की दूसरा एक आदमी वहा पर आया और उसने वो आदमी के हाथ में से अपनी ताकत दिखाते हुए मछली छीन ली ।
जिसने बड़ी मेहनत से मछली पकड़ी थी उसने कहा तुम ये क्या कर रहे हो ? वो दूसरा आदमी बोला चल मुझे देदे इसको ।
ऐसे अपनी ताकत दिखाके उसने इस आदमी से मछली छीन ली और वो चलने लगा ।
अभी मछली जिन्दा थी । वो थोड़ा – थोड़ा तड़प रही थी । मछली ने उसके अंगूठे में काट लिया और वो छूट गयी । वो आदमी के अंगूठे में मछली के काटने के कारन जख्म हुआ और वो डॉक्टर के पास चला गया ।
डॉक्टर ने उस आदमी के अंगूठे पर पट्टी लगा दी और बोला दो दिन के बाद आना देखते है । दो दिन के बाद दुबारा वो आदमी उस डॉक्टर के पास जाता है । उसने डॉक्टर को दिखाया और डॉक्टर ने कहा की जख्म तो अभी भी ताजा ही है तुम्हारा अंगूठा अभी काटना होगा । अगर हमने तुम्हारा अंगूठा अभी नहीं काटा तो फिर ये हाथ तक जायेगा ।
उस आदमी ने बोला अच्छा ठीक है आप काट दीजिये । डॉक्टर ने अंगूठा काट दिया और फिर से पट्टी लगा दी और कहा की तुम चार दिन बाद फिर से आना देखते है क्या होता है । वो आदमी चार दिन बाद फिर से डॉक्टर के पास गया और डॉक्टर ने वो पट्टी खोलकर देखा तो वैसे का वैसा ही था ।
जख्म अभी भी वैसे ही थे । डॉक्टर ने बोला ये पूरा काटना पड़ेगा नहीं तो ये और भी आगे तक जायेगा । उस आदमी ने बोला काटो और रास्ता भी क्या था । डॉक्टर ने पूरा काटा और फिर से पट्टी लगा दी और कहा की तुम चार दिन के बाद फिर से आना ।
वो आदमी चार दिन के बाद फिर से डॉक्टर के पास गया । डॉक्टर ने पट्टी खोली और हाथ देखा तो वो पहले जैसा ही था । डॉक्टर ने कहा की जख्म तो अभी भी वैसे का वैसा ही है । तुम्हे और भी आगे तक कटवाना होगा नहीं तो तुम्हारा पूरा का पूरा हाथ चला जायेगा । वो आदमी बोला काट दो क्योकि उसके पास और कोई रास्ता भी नहीं था ।
डॉक्टर ने पट्टी लगा दी और कहा की तुम चार दिन बाद फिर से आना । वो चार दिन के बाद फिर से डॉक्टर के पास जाता है । डॉक्टर ने पट्टी खोली और देखा तो वैसे का वैसा ही था । डॉक्टर ने बोला अब तुम्हे बाजु कटवानी होगी नहीं तो तुम्हारा पूरा शरीर चला जायगा ।
मेहनत बड़ी या अक्ल – Moral Story In Hindi
आत्मविश्वास – Inspirational Story In Hindi
उस आदमी ने रोते हुए बोला काट दीजिये । इस तरह इस आदमी का पूरा एक तरफ का हाथ चला गया । किसीने उसको बोला की ऐसा तो तुमने क्या पाप कर दिया की तुम्हे ये सब सहना पड़ा ।
वो आदमी मन ही मन बोल उठा की हां मेने पाप किया है । मेने किसी दूसरे की मेहनत का , दूसरे के हक़ का उससे छीनने की कोशिश की थी । अब वो आदमी उसी जगह पर जाता है जहा से उसने वो आदमी के हाथ में से मछली छीनी थी ।
वो आदमी भी वही पर था और मछली पकड़ रहा था । ये उसके पास जाता है और उससे पूछता है की तुमने ऐसा तो क्या किया की मुझे इतना कुछ सहना पड़ा सिर्फ तुमसे एक मामूली मछली छीनने पर । तुमने मुझे ऐसा कौन सा श्राप दिया की मेरे साथ इतना सब कुछ हो गया ।
उस आदमी ने कहा की मेने सिर्फ भगवान् से उस दिन इतना ही कहा था की है भगवन आज मुझे इसने अपनी ताकत दिखाय है तुम उसको अपनी ताकत दिखाना ।
अगर आपको हमारी Story अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।
Positivebate.com
वास्तव में बहुत ही अच्छी स्टोरी लिखी है आपने बहुत बहुत शुक्रिया,धन्यवाद।