धोखा – Moral Story In Hindi
ये कहानी है धोखे के बारे में । इस कहानी में एक बिजनेसमैन गांव के लोगो को धोखा देकर चला जाता है ।
एक दिन गांव में एक बिजनेसमैन आता है और वो गाँववालो से कहता है की मेरे पास एक Scheme है और इस Scheme से आप लोगो को अच्छा फायदा भी होगा । बिजनेसमैन की बाते सुनकर गाँववालो को उस Scheme के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखाई ।
उस बिजनेसमैन ने गाँववालो से कहा की Scheme ये है की में बंदर खरीदना चाहता हु और आप लोगो को मुझे बंदर पकड़ कर देने है । में हर एक बंदर का आपको 100 रुपया दूंगा ।
गाँव के लोग खेती का काम करते थे लेकिन उन सभी ने सोचा की ये काम भी बुरा तो नहीं है । गाँव के लोग अब बंदर पकड़ने में जुट जाते है । कोई एक बंदर पकड़ कर लाता है तो कोई दो बंदर पकड़ कर लाता है , तो कोई पांच बंदर पकड़ कर लाता है ।
बंदरो के हिसाब से उस बिजनेसमैन ने गाँव के लोगो को पेमेंट दे दिया । गाँव के लोगो को भी ऐसा महसूस हुआ की उन सभी को अपनी मेहनत के हिसाब से पैसे मिले है और ये बिजनेसमैन ईमानदार है ।
कुछ दिनों बाद वो बिजनेसमैन वापिस गाँव आता है । इस बार वो गाँव के लोगो से कहता है की इस बार में आप सभी को हर बंदर के 300 रूपये दूंगा । आपको मुझे बंदर पकड़ कर देने है ।
गाँव के लोगो ने आपस में मिलकर ये तय किया की हम ये काम करेंगे । किन्तु इस बार बंदर इतने बचे ही नहीं थे इसलिए उन लोगो को बंदर ढूंढने में दिक्कत हो रही थी ।
आस – पास के गाँव में से भी बंदर विलुप्त हो रहे थे । इस बार गाँव के लोगो ने बंदर ढूढ़ने में बहुत मेहनत की फिर भी पिछली बार की तुलना में इस बार कम बंदर मिले थे । अंत मे गाँव के लोगो को सफलता मिली और जिसने जितने बंदर पकडे थे उसके हिसाब से बिजनेसमैन ने सभी को पैसे दे दिए ।
थोड़े दिनों बाद ये बिजनेसमैन फिर से गाँव में आता है और गाँव के लोगो से कहता है की इस बार में आपको हर एक बंदर के 500 रूपये दूंगा ।
गाँववालो ने सोचा की अब बंदर मिलने मुश्किल है क्योकि आस पास के गाँव में भी अब बंदर नहीं रहे है । उन सभी ने मिलकर तय किया की हम अपनी खेती में ही ध्यान देंगे और इस बार बंदर पकड़ने का काम नहीं करेंगे ।
सभी ने इस बार बिजनेसमैन को मना कर दिया और कहा की हम इस बार ये काम करना नहीं चाहते है क्योकि हमें अपनी खेती में ध्यान देना है । इस बार वो बिजनेसमैन चला जाता है ।
थोड़े दिनों बाद वो बिजनेसमैन फिर से गाँव में आता है और वो इसबार गाँववालो से कहता है की इसबार में आप सभी को हर एक बंदर के 2000 रूपये देने वाला हु । आप सभी को मुझे बंदर पकड़ कर देने है ।
बिजनेसमैन ने पहले भी गाँव के लोगो को पैसे दिए थे इसलिए उन लोगो को इस बिजनेसमैन पर भरोसा था लेकिन बात ये थी की अब बंदर बचे ही नहीं थे । गाँव के लोगो ने उस बिजनेसमैन से कहा की बात ये है की अब बंदर बचे ही नहीं है और हमें मिलेंगे भी नहीं इसलिए हम ये नहीं कर सकते है ।
बिजनेसमैन ने कहा अच्छा ठीक है और वो निकल जाता है । लेकिन उस बिजनेसमैन के साथ उसका एक नौकर भी था और उसने गाँव के लोगो से कहा की मेरे सेठ तो चले गए आप सभी चाहे तो मुझसे 1000 रूपये में बंदर खरीद कर सेठ को 2000 रूपये में बेच सकते है ।
लॉन्ग ड्राइव – Horror Story In Hindi
Inspirational Stories In Hindi (Inspiring Stories)
एक पिता की आत्मा – Horror Story In Hindi
गाँववालो ने कहा की अच्छा ठीक है हम ये करने के लिए तैयार है क्योकि उन सभी को उस बिजनेसमैन पर पूरा भरोसा था । गाँव के लोगो ने उस बिजनेसमैन के नौकर से बंदर ख़रीदे और वो नौकर भी बंदर देकर वहा से निकला गया ।
वो बिजनेसमैन वापिस कभी भी उस गाँव में बंदर खरीदने के लिए नहीं आता है । सच तो ये था की वो बिजनेसमैन ही अपने नौकर को ऐसा करने के लिए बोल कर गया था । बिजनेसमैन और उनका नौकर दोनों मिलकर गाँव के लोगो को धोखा देकर चले जाते है ।
Moral : हमें बिना कुछ सोचे किसी पर भी विश्वास नहीं कर लेना चाहिए क्योकि ऐसा करने से हमें अक्सर दुसरो से धोखा ही मिलता है । हमें किसी की बातो में नहीं आना चाहिए और किसी पे भरोसा करने से पहले 100 बार सोचना चाहिए ।
अगर आपको हमारी Story अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।