शिकायत – Very Short Story In Hindi
कुछ लोग मौका मिलने पर शिकायत ही करते रहते है । शिकायत करने से कुछ नहीं होता है । ये कहानी ( शिकायत – Very Short Story In Hindi ) भी ऐसे लोगो के बारे में ही है ।
बहुत समय पहले की ये बात है । एक प्रसिद्द गुरु अपने मठ में शिक्षा दिया करते थे और सभी शिष्य वहा जाकर शिक्षा प्राप्त करते थे । ये गुरु का शिक्षा देना का तरीका थोड़ा अलग था ।
गुरु का मानना था की सच्चा ज्ञान हमें मौन रह कर ही आ सकता है । उनके मठ में मौन रहने का नियम था । इस नियम का एक अपवाद ये था की शिष्य के पांच साल पूरा होने पर शिष्य गुरु से दो शब्द बोल सकता था ।
एक शिष्य ने अपने पहले पांच साल इस मठ में पुरे कर दिए थे और वो अब गुरु के पास दो शब्द बोलने के लिए जाता है । गुरु ने शिष्य को दो उँगलियाँ दिखाकर अपने दो शब्द बोलने का इशारा कर दिया ।
शिष्य बोला , “बुरा खाना ” । गुरु उस शिष्य से कुछ नहीं बोले और उन्होंने हां में अपना सर हिला दिया ।
पांच साल के बाद फिर से वो शिष्य गुरु के पास अपने दो शब्द बोलने के लिए जाता है । वो इस बार गुरु से कहता है की “कठोर बिस्तर ” । गुरूजी ने इस बार भी कुछ नहीं कहा और उन्होंने सिर्फ अपना सर हिलाकर हां में जवाब दे दिया ।
इस शिष्य के और पांच साल भी हो गए और इस बार ये शिष्य मठ छोड़कर जाने की आज्ञा लेने के लिए गुरूजी के पास जाता है । इस शिष्य ने इस बार गुरूजी से दो शब्द बोले “नहीं होगा ” ।
गुरूजी ने इस बार इस शिष्य को जवाब दिया “जानता था ” और उसे जाने की आज्ञा दे दी । गुरूजी मन ही मन सोच रहे थे की मौका मिलने पर भी सिर्फ शिकायत ही करते है उन्हें कहा से ज्ञान प्राप्त हो सकता है ।
इस शिष्य की तरह ही बहुत सारे लोग अपनी जिंदगी सिर्फ शिकायत करने में ही बिता देते है और अंत में इस शिष्य की तरह अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते है ।
- Short Story In Hindi With Moral – तितली का संघर्ष
- विश्वासघात – Short Story In Hindi
- सही दिशा – Short Story With Moral In Hindi
शिष्य ने अपने पहले पांच साल का इन्तजार सिर्फ यही बताने में निकाल दिया की खाना बुरा है । दूसरे पांच साल का इन्तजार किया और बताया की बिस्तर कठोर है ।
अगर वो चाहता तो खाना बनाना खुद सीख सकता था और बाकि लोगो को भी अच्छा खाना खिला सकता था । अगर उसने मन में ये तय कर लिया होता की उसे सिर्फ अच्छी शिक्षा लेनी है तो वो उस कठोर बिस्तर पर भी आराम से सो सकता था ।
हमें शिकायत करने की जगह पर खुद को बदलना चाहिए और चीजों को सही करने की दिशा में काम करना चाहिए ।
अगर आपको हमारी Story ( शिकायत – Very Short Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।