Kids

सबसे खूबसूरत बच्चा – Akbar and Birbal Story in Hindi

sabse-khoobasoorat-baccha-akbar-and-birbal-story-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

सबसे खूबसूरत बच्चा – Akbar and Birbal Story in Hindi

इस कहानी में बादशाह अकबर को ये लगता है की उनका बच्चा पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत बच्चा है । वो ये प्रश्न बीरबल से भी पूछते है । बीरबल इसका क्या जवाब देते है वो जानने के लिए आपको पढ़नी होगी ये कहानी (सबसे खूबसूरत बच्चा – Akbar and Birbal Story in Hindi ) ।

एक दिन बादशाह अकबर अपने दरबार में अपने बेटे को गोद मे खिला रहे थे । बादशाह अकबर का बेटा बहुत खूबसूरत था । दरबार में जो भी उसे देखते थे वो सब उसकी तारीफ किये बिना नही रह पाते थे ।

अकबर अपने बेटे को खिला रहे थे और ये देखकर दरबार में हाजिर सभी लोग उसकी तरीफ़ करने लगते है । सभी दरबारी बादशाह अकबर से ये भी कहने लगते है की आपका बच्चा इस दुनिया का सबसे खूबसूरत बच्चा है । इससे सुन्दर और कोई नहीं है ।

अकबर ने सभी दरबारियों से कहा की मुझे भी ऐसा ही लगता है । मेरे बेटे जैसा और कोई खूबसूरत बच्चा नहीं है । सभी दरबारियों ने कहा हां हां बिलकुल इतना खूबसूरत और कोई नहीं है ।

अब अकबर ने ये प्रश्न बीरबल से पूछा । उन्होंने बीरबल से पूछा की बीरबल तुम्हारा इसके बारे में क्या ख्याल है ? क्या मेरा बेटा इस दुनिया का सबसे खूबसूरत बच्चा है ?

बीरबल ने कहा मुझे ऐसा नहीं लगता है , किन्तु मेरे कहने का ये मतलब भी नहीं है की आपका बेटा खूबसूरत नही है । वो खूबसूरत तो है लेकिन पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत बच्चा नहीं है ।

बादशाह अकबर ने बीरबल से कहा की बीरबल तुम्हे मुझे ये बात साबित करके दिखानी होगी के मेरे बेटे से भी ज्यादा और कोई खूबसूरत बच्चा है , उसे हमारे सामने पेश करना होगा ।

बीरबल ने कहा जी में पक्का आपको साबित करके बताऊंगा क्योकि मुझे मेरी बात पर पूरा भरोसा है । अकबर ने कहा बीरबल तुम जाओ और ये साबित करके दिखाओ तबतक मुझे अपनी शक्ल भी मत दिखाना ।

बीरबल अब दरबार में से चले जाते है और खूबसूरत बच्चे की तलाश में निकल पड़ते है । कुछ दिनों के बाद बीरबल अकबर के दरबार में हाजिर होते है ।

अकबर बीरबल से कहते है की तुम आ गए । क्या तुम्हे मेरे बेटे से भी ज्यादा कोई खूबसूरत बच्चा मिला ?

बीरबल ने कहा हां जहाँपनाह मेने खूबसूरत बच्चा ढूंढ लिया है । तभी अकबर ने कहा अगर मिल गया है तो तुम उसे दरबार में क्यों नहीं लाये ?

बीरबल ने कहा में आपको ये बताने के लिए आया हु की में उस बच्चे को यहाँ नही ला पाया , लेकिन मैं आपको वहाँ ज़रूर ले जाऊँगा ताकि आप कुछ समझ पाएं ।

अकबर ने कहा अच्छा ठीक है हम कल सुबह वहा जायेंगे । बीरबल ने कहा हां हम कल सुबह वहा पर जरूर जायेंगे लेकिन हमें वहा भेष बदल कर जाना होगा । अकबर ने कहा अच्छा ठीक है ।

अगली सुबह दोनों भेष बदल कर उस बच्चे के पास जाते है । वो बच्चा बहुत ही गरीब होता है और वो एक छोटी सी झोपड़ी में रहता है , वो वहाँ पर मिट्टी में खेल रहा था ।

बीरबल ने अकबर से कहा देखिये जहाँपनाह वो रहा दुनिया का सबसे खूबसूरत बच्चा ! अकबर ने बीरबल से कहा की अरे बीरबल तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है । इतने बदसूरत बच्चे को तुम मुझे दुनिया का सबसे खूबसूरत बच्चा बता रहे हो ।

अकबर की ये बात सुनकर वो बच्चा जोर – जोर से रोने लगता है । अपने बच्चे को रोते देख और अकबर की बाते सुनकर उस बच्चे की माँ झोपड़ी से निकल कर बहार आती है ।

वो बादशाह अकबर से कहती है की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे बच्चे को बदसूरत कहने की । मेरा बेटा इस दुनिया का सबसे खूबसूरत बच्चा है ।

Motivational Short Story In Hindi – जीवन का मूल्य

Very Short Story In Hindi – शिकायत

Short Motivational Story In Hindi – सफलता का पाठ

आज के बाद तुमने ऐसी बात कही तो तुम्हारे लिए मुझसे बुरा और कोई नहीं होगा । तुम चले जाओ यहाँ से । तुम आज के बाद यहाँ आने की कोशिश भी मत करना ।

इतना बोलकर उस बच्चे की माँ अपने बेटे को खिलाने लगी अरे, मेरा लाल, मेरा बच्चा, मेरा बच्चा दुनिया का सबसे खूबसूरत बच्चा है , बेटा आप रोना बंद करो !

उस बच्चे की माँ की ये बात सुनकर अकबर खामोश हो जाते है । अब बीरबल अकबर से पूछते है की आपको कुछ समज में आया ?

अकबर ने कहा हां बीरबल में अब अच्छी तरह से समज गया । बीरबल ने कहा में आपको सिर्फ इतना समजाना चाहता था की हर माँ – बाप के लिए उसका बच्चा दुनिया का सबसे खूबसूरत बच्चा ही होता है ।

अकबर ने कहा बीरबल तुम सही थे । तुमने फिर से एक बार मुझे ये साबित करके दिखा दिया की तुम मेरे सच्चे दोस्त हो । तुमने इस बात को मुझे बहुत अच्छे से समझाया ।

अगर आपको हमारी Story (सबसे खूबसूरत बच्चा – Akbar and Birbal Story in Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment