Short Heart Touching Love Story In Hindi
ये कहानी ( Short Heart Touching Love Story In Hindi) है एक 80 वर्षीय दादाजी की। डॉक्टर की क्लीनिक पर बहुत ज्यादा भीड़ थी। ये 80 वर्षीय दादाजी अपना Checkup कराने के लिए वहा पहुंचे।
दादाजी जल्दबाजी में थे और उन्होंने वहा के स्टाफ और उपस्थित लोगों से कहा की कृपया मुझे जल्दी दिखा लेने दीजिये क्योकि 1 घंटे बाद मुझे एक और हॉस्पिटल में पहुंचना है।
वहा उपस्थित लोगो में से किसी ने परमिशन ली और इस दादाजी को अंदर भेज दिया । डॉक्टर ने मुस्कुराते हुए दादाजी से कहा , “आइये दादाजी , आप बैठ जाइये “। दादाजी बैठ गए और फिर Checkup करते करते डॉक्टर ने पूछा , आप इतनी जल्दी में क्यों हैं ? क्या आपको मेरे बाद किसी और डॉक्टर से भी मिलना है ?
दादाजी ने कहा नहीं बेटा , बात ये है की मेरी पत्नी पास ही के एक हॉस्पिटल में एडमिट है और मुझे उसके साथ शाम की चाय पीने के लिए जाना है। डॉक्टर ने पूछा क्या हुआ है आपकी पत्नी को ?
दादाजी ने कहा बेटा वो पिछले कई सालों से अलजाइमर डिजीज से ग्रस्त है और पिछले 3 महीनो से उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण वो हॉस्पिटल में एडमिट है।
डॉक्टर ने कहा , अलजाइमर डिजीज ! इस बीमारी में तो मरीज को ठीक से कुछ याद भी नहीं रहता है। दादाजी ने कहा हां बेटा सही कहा तुमने , वो मुझे पहचानती भी नहीं है। उसे कुछ भी याद नहीं है।
- Short Story For Kids In Hindi – आखरी सन्देश
- Short Inspirational Story In Hindi – समस्या का कारण
- खुशिया ढूढ़ने पर मिलती है – Motivational Story In Hindi
- धोखा – Moral Story In Hindi
दादाजी की बात सुनकर डॉक्टर ने बड़े आश्चर्य के साथ उनसे पूछा की , वो आपको पहचानती भी नहीं है और फिर भी आप हररोज उनके साथ चाय पीने के लिए जाते हैं ?
दादाजी पहले तो एक क्षण के लिए रुके जाते है और फिर डॉक्टर से कहते है की – “वो मुझे नहीं पहचानती तो क्या हुआ , में तो उसे जानता हु ना की वो कौन है ! ”
सच्चा प्रेम यही होता है। ये बिना किसी शर्त का प्रेम होता है। इसमें ये नहीं होता है की तुम मेरे साथ ये करो तो ही में तुम्हारे साथ ये करू। बल्कि इसमें ये होता है कि तुम मेरे साथ जैसा भी करो मैं तुम्हे कभी भी प्रेम करना नहीं छोडूंगा।
अगर आपको हमारी Story ( Short Heart Touching Love Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।