खुद की गलती – Short Story In Hindi
हम अक्सर दुसरो की गलतिया ढूंढते रहते है लेकिन खुद की गलती देखते ही नहीं है । हमें दुसरो की गलती देखने से पहले अपने आप में गलती ढूंढनी चाहिए । ये कहानी (खुद की गलती – Short Story In Hindi ) उसी के बारे में है ।
एक दिन पति – पत्नी साथ में नास्ता कर रहे थे । तभी पत्नी ने खिड़की से देखा कि सामने वाली छत पर कपड़े सुख रहे है और वो कपडे बहुत मैले है । पत्नी ने ये देखकर तुरंत अपने पति से कहा की देखो तो सामने वाली छत पर कपडे कितने मैले सुख रहे है , मुझे लगता है की इन लोगो को कपडे ठीक से साफ़ करना भी नहीं आता है ।
पति ने पत्नी की बातो पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया । दूसरे दिन भी पत्नी ने खिड़की से देखा की सामने वाली छत पर मैले कपड़े सुख रहे है । उसने इस बार भी अपने पति से कहा की , पता नहीं कब सीखेगे ये लोग कपडे साफ़ करना !
पति ने उसकी बात सुनी पर इस बार भी वो कुछ नहीं बोला । ये बात तो अब हरदिन की हो गयी थी । पत्नी हररोज मैले कपडे देखती और वो अपने पति से ये बात करती ।
एक महीने बाद वो दोनों बैठ कर नास्ता कर रहे थे तभी पत्नी की नजर हररोज की तरह खिड़की से सामने वाली छत पर पड़ती है और वो देखती है की कपडे तो एकदम साफ़ है । वो ये देखकर अपने पति से कहती है की आज तो कपडे बिलकुल साफ़ दिख रहे हैं , मुझे लगता है की उन लोगो में अकल आ ही गयी , जरूर किसी ने टोका होगा ।
- दर्जी की सीख – Short Story In Hindi
- आदत – Inspirational Story In Hindi
- Motivational Story For Students In Hindi – समस्या से निपटो
- स्वमूल्यांकन – Motivational Story In Hindi
पति ने कहा अरे नहीं उन्हें किसी ने नहीं टोका है । पत्नी ने कहा अरे आपको कैसे पता ? पति ने जवाब दिया की , आज में सुबह थोड़ा जल्दी उठ गया था और मेने इस खिड़की पर लगे कांच को बाहर से साफ़ कर दिया , इसलिए तुम्हे कपडे साफ़ दिख रहे है ।
हमारी लाइफ में भी ऐसा ही होता है । कई बार हम दुसरो को परखने में गलती कर देते है क्योकि हम खुद को परखे बिना ही दुसरो को परखने लगते है । किसी के बारे में कुछ भी गलत या बुरा बोलने से पहले हमें अपने बारे में जान लेना चाहिए ।
इस कहानी की तरह लाइफ में भी जब हम खुद गलत होते है तभी हमें दूसरे भी गलत ही लगते है । दुसरो में कुछ बेहतर देखने के लिए हमें पहले अपने आप को बेहतर बनाना होगा । हमें किसी ओर में कमियां निकालने से पहले हमारी खुद की कमियां जान लेनी चाहिए ।
अगर आपको हमारी Story ( खुद की गलती – Short Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।