अस्वीकार – Motivational Story In Hindi For Students
लाइफ में किसी न किसी मोड़ पे Rejection तो सभी को मिलता है । Rejection का मतलब ये नहीं होता है की अब हम लाइफ में आगे कुछ नहीं कर पाएंगे । इसलिए तो कहते है , Any Rejection is just a Redirection. ये कहानी ( Motivational Story In Hindi For Students – अस्वीकार ) भी Rejection के बारे में ही है ।
एक 22 साल का लड़का था । वो एक बड़ी कंपनी में Peon की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया था । उस कंपनी के मालिक ने उस लड़के से कहा की अगर तुमने ये फर्श अच्छे से साफ़ कर दिया तो ये नौकरी में तुम्हे दे दूंगा । उस लड़के ने फर्श को बहुत अच्छे से साफ़ किया और फर्श देखकर मालिक खुश हो जाते है और उस लड़के से कहते है ये नौकरी अब तुम्हारी कल से काम पर आ जाना ।
मालिक ने उस लड़के से ये भी कहा की , तुम्हे एक फोटो , ID Proof और Email ID भी देना होगा । लड़के ने कहा मेरे पास कंप्यूटर नहीं है और मेने ना ही कभी अपनाEmail ID बनाया है । मालिक ने उस लड़के से कहा की , हमारी कंपनी बहुत बड़ी है और हमें हर काम करने वाले व्यक्ति की Email ID चाहिए , अगर आज के ज़माने में तुम्हारे पास Email ID नहीं है तो तुम्हारा कोई अस्तित्व नहीं है , हम तुम्हे नौकरी पर नहीं रख सकते है ।
मालिक की ये सब बाते सुनकर वो लड़का बहुत निराश हो जाता है और वहा से चला जाता है । इस वक्त उस लड़के के पास केवल 700 रूपये ही थे । उस लड़के ने ये फैसला किया की वो अब सब्जी बेचकर थोड़े पैसे इक्क्ठ्ठा कर लेगा । उसने 700 रूपये के आलू खरीदे और सिर्फ 3 घंटे में उसके सभी आलू बिक गए । उसने फिरसे 700 रूपये के आलू ख़रीदे और वो सब फिरसे बिक गए ।
इस तरह उस लड़के ने दिन में दो बार 700 – 700 के आलू ख़रीदे और बेचे । दिन के अंत में उसे अच्छा मुनाफा हुआ । घर जाकर उसने सोचा की में अगर इस तरह सब्जी बेचूंगा तो मुझे अच्छा मुनाफा होगा । उसने लगातार 6 महीने तक ऐसे ही सब्जी बेचने का काम किया । अब उसके पास अच्छे पैसे इकठ्ठा हो गए थे ।
उस लड़के ने अब सब्जी की एक रेढ़ी खरीद ली । अब तो उस लड़के का काम और भी अच्छा चलने लगा । उसने अब ट्रक से सब्जी बेचना शुरू कर दिया । दिन व् दिन उसका सब्जी का व्यापार बहुत अच्छा चलने लगा और अब उसने सब्जी Wholesale में बेचना शुरू कर दिया । अब उसका व्यापार भी बड़ा हो गया था इसलिए वो अकेले ये सब नहीं संभाल पा रहा था , उसने कुछ व्यक्तियों को काम पर रख लिया । कुछ सालो के बाद उसका Food Retailing में बहुत बड़ा नाम हो गया ।
Short Heart Touching Story In Hindi – इंसानियत
Heart Touching Emotional Story In Hindi
Hindi Motivational Story – हाथी की मानसिकता
एक दिन उसने सोचा की में अब अपना बीमा करवा लेता हु । उसने एक बिमा करने वाले Agent को अपने घर पर बुलाया । Agent ने बिमा करते वक्त उस व्यक्ति का Email ID पूछा । उसने कहा मेरे पास Email ID नहीं है । तभी वो Agent ने बड़ी हैरानी के साथ उसे पूछा की , क्या आपके पास सच में कोई Email ID नहीं है ? आपका इतना बड़ा व्यापार है और आपके पास Email ID भी नहीं है ? आपको पता है अगर आपके पास Email ID होता तो आज आप कहा से कहा पर होते ?
उस व्यक्ति ने उस Agent से कहा की अगर मेरे पास Email ID होता तो आज में एक Peon होता । ये बात उस बिमा लेने वाले Agent को पता नहीं चली लेकिन आपको पता चल गयी होगी ।
अगर आपके साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है तो उससे निराश मत होना क्योकि लाइफ में आगे बढ़ने के बहुत सारे रास्ते होते है । हमें हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए , क्या पता कामयाबी हमारी अगली कोशिश की प्रतीक्षा कर रही हो ।
अगर आपको हमारी Story ( Motivational Story In Hindi For Students – अस्वीकार ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।
awesome story …
Amazing story.