सबसे अच्छा कौन ? – Motivational Story In Hindi
एक दिन राजा ने अपने मंत्रियों से तीन प्रश्न पूछे । पहला प्रश्न ये था की सबसे अच्छा समय कौन सा है ? दूसरा प्रश्न था की सबसे अच्छा मित्र कौन है ? और तीसरा प्रश्न ये था की सबसे अच्छा काम कौन सा है ?
कुछ मंत्रीओ ने राजा से कहा की सबसे अच्छा समय और काम जो ज्योतिषी बताता है वही होता है और कुछ लोगो ने ये कहा की सबसे अच्छे मित्र मंत्री होते है । किन्तु इन सब जवाबो से राजा संतुष्ट नहीं हुए ।
राजा ने इन तीन प्रश्न के जवाब को जानने के लिए राज्य के सबसे विद्वान संत के पास जाने का फैसला किया । राजा इस संत से पहले कभी भी मिले नहीं थे उन्होंने सिर्फ नाम ही सुना था ।
राजा संत के आश्रम में पहुंचते है , लेकिन उस आश्रम में कोई नहीं था । राजा ने देखा की आश्रम के पास में एक खेत है , और उस खेत में एक बूढ़ा व्यक्ति बीज बोने का काम कर रहा है । राजा उस व्यक्ति के पास जाते है और उससे संत के बारे में पूछते है । उस बूढ़े व्यक्ति ने कहा की आप जिसे मिलना चाहते हो वो व्यक्ति में ही हु । बताइये आपको मुझसे क्या काम है ?
राजा ने वो तीन प्रश्न संत से पूछे । संत ने राजा के प्रश्न सुनने के बाद कहा की आप पहले मेरी बीज बोने में मदद कीजिये । राजा बिना कुछ बोले संत की मदद करने लगे । बीज बोने में काफी समय बीत गया और शाम होने वाली थी, लेकिन राजा को अभी तक अपने प्रश्नों का उत्तर नहीं मिला था ।
इतने में वहा पर एक घायल व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज आने लगी । संत ने उस घायल व्यक्ति को देखा और राजा से कहा की हमें उस घायल व्यक्ति की मदद करनी चाहिए । राजा ने कहा हां चलो हमें उसकी मदद अवश्य करनी चाहिए ।
दोनों उस व्यक्ति के पास जाने लगे । जैसे ही वो दोनों उसकी मदद करने के लिए उसके पास पहुंचे , वैसे ही उस घायल व्यक्ति ने राजा के पैर पकड़ लिए और वो माफी मांगने लगा । उस घायल व्यक्ति को ऐसे पैर पकड़ते देख राजा ने उससे पूछा क्या हुआ है ? तुम यहाँ क्या करने आये हो ?
हुनर – Motivational Story In Hindi
Motivational Story In Hindi For Students – अस्वीकार
Inspiring Story In Hindi – लालच
उस घायल व्यक्ति ने राजा से कहा की मैं आपको मारने आया था, लेकिन आपके सैनिकों ने मुझे घेर लिया था । में आपके सैनिकों के प्रहारों से घायल हो गया हु । में आपसे माफी मांगता हु , कृपया मुझे माफ़ कर दीजिये । में बड़ी मुश्किल से बच कर यहाँ छिपने आया हु । राजा ने उस घायल व्यक्ति को माफ़ कर दिया । राजा और वो घायल व्यक्ति अब मित्र बन गए ।
राजा ने अब संत से अपने तीन प्रश्नों के बारे में पूछा । संत ने राजा से कहा की आपको आपके प्रश्न के जवाब मिल गए है । राजा ने कहा कैसे ? मुझे पता नहीं चला , आप समझाइये । संत ने कहा सबसे अच्छा समय वर्तमान है । हमारा सबसे अच्छा मित्र वही होता है जो हमारे सामने होता है , और सबसे अच्छा काम उपस्थित कर्म है ।
अगर आज ये सब कुछ नहीं होता तो वो व्यक्ति जो तुम्हे मरने आया था वो कैसे तुम्हारा मित्र बनता ? संत के जवाब सुनकर राजा संतुष्ट हो जाते है और वापिस अपने राजमहल चले जाते है ।
अगर आपको हमारी Story ( सबसे अच्छा कौन ? – Motivational Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।