जल्दबाजी का परिणाम – Short Story In Hindi With Moral Value
कुछ लोग कोई भी काम बिना सोचे – समजे जल्दबाजी में कर देते है और बाद में जब समस्या होती है तो परेशान हो जाते है । ये कहानी ( जल्दबाजी का परिणाम – Short Story In Hindi With Moral Value ) इसी के बारे में है ।
बात पुराने समय की है । एक दिन राजा अपने घोड़े को लेकर शिकार के लिए जंगल में जाता है । वो जंगल में बहुत आगे तक गया लेकिन उसे शिकार नहीं मिला । वो अब बहुत थक गया था और उसे रास्ता भी नहीं मिल रहा था । उसे भूख-प्यास भी लगी थीं । वो आराम करने के लिए एक पेड़ के नीचे रुक जाता है ।
पेड़ के निचे आराम करते करते राजा ने देखा की , पेड़ की एक शाखा से पानी की बूंदें टपक रही हैं । राजा ने वहा जंगल में से थोड़े पत्ते लिए और उनसे एक छोटा सा दोना बनाया । वो अब उस दोने में पानी की बूंदें इकट्ठी करने लगा । कुछ देर के बाद जब दोने में थोड़ा पानी इकट्ठा हो गया तो वह उसे पीने गया , लेकिन तभी एक चिड़िया ने झपट्टा मारकर राजा के हाथ में से वो दोना गिरा दिया ।
राजा को लगा की शायद इस चिड़िया को भी प्यास लगी होगी इसलिए उसने पानी पीने के लिए झपट्टा मार दिया होगा । राजा ने फिर दोना उठाया और कुछ ही देर में फिर से थोड़ा और पानी दोने में भर लिया । दूसरी बार जैसे ही राजा पानी पिने गया की फिर से चिड़िया ने झपट्टा मार दिया और राजा का पानी फिर से नीचे गिर गया ।
इस बार राजा को बहुत गुस्सा आया । राजा ने घोड़े का चाबुक उठाया और चिड़िया पर प्रहार कर दिया । राजा के प्रहार की वजह से चिड़िया की मौत हो गयी ।
Short Story With Moral In Hindi – कल्पना की रस्सी
अच्छी सोच – Short Story In Hindi
अब राजा को बहुत ज्यादा प्यास लगी थी और वो गुस्से में भी था । अब राजा ने सोचा की एक-एक बूंद पानी इकट्ठा करने से अच्छा है कि मैं पेड़ पर उस जगह पहुंच जाऊं, जहां से ये पानी टपक रहा है । ऐसा करने से मुझे कम समय में पानी मिल जायेगा ।
राजा अब पेड़ पर चढ़ने लगता है और पेड़ की उस शाखा के पास पहुंच जाता है जहां से ये पानी टपक रहा था । राजा ने वहा पहुंच के देखा की एक सांप वहां सोया हुआ है और उसके मुंह से ही लार बूंदों के रूप में टपक रही है । ये देखकर राजा को पता चल गया की वो चिड़िया क्यों उसे पानी पीने नहीं दे रही थी ।
राजा को अब अपने किये पर बहुत पछतावा होता है , लेकिन अब चिड़िया मर चुकी थी इसलिए कुछ नहीं हो सकता था ।
Moral : हमें कोई भी काम में जल्बाजी नहीं करनी चाहिए और कुछ भी करने से पहले अच्छी तरह सोच लेना चाहिए क्योकि जल्दबाजी में किये हुए काम का परिणाम अच्छा नहीं होता है ।
अगर आपको हमारी Story ( जल्दबाजी का परिणाम – Short Story In Hindi With Moral Value ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।