दिखावे का परिणाम – Moral Story In Hindi
कुछ लोग अपनी लाइफ में जैसे ही थोड़े सफल हो जाते है वैसे ही वो लोग दिखावा शुरू कर देते है । ये कहानी ( दिखावे का परिणाम – Moral Story In Hindi) भी ऐसे लोगो के लिए ही है ।
MBA की पढाई पूरी करने के बाद एक नौजवान लड़के को अच्छी सी कंपनी में जॉब मिल जाती है । उस लड़के को उसकी कंपनी काम करने के लिए अलग से एक केबिन भी देती है । वो लड़का अपनी जॉब के पहले दिन के लिए बहुत ज्यादा Excited होता है ।
पहले ही दिन वो लड़का ऑफिस में जाके बैठ कर अपनी शानदार केबिन को निहार रहा था की तभी दरवाजा खट -खटाने की आवाज आती है , दरवाजे पर एक साधारण सा व्यक्ति होता है । उस व्यक्ति को अंदर आने की बजाय वो लड़का उसे एक घँटा बाहर इंतजार करनेँ के लिए कहता है ।
जब एक घंटे के बाद वो व्यक्ति फिरसे अंदर आने की अनुमति मांगता है तब वो नौजवान लड़का उसे अंदर आते हुए देखकर टेलीफोन से बात करना शुरु कर देता है । वो लड़का फ़ोन पर बड़ी बड़ी बाते करने लगता है । वो ऐशो – आराम के बारे मेँ कई प्रकार की डींगें हाँकनेँ लगता है ।
सामने वाला व्यक्ति उसकी सारी बाते सुन रहा होता है , फिर भी वो लड़का फोन पर बड़ी-बड़ी डींगें हांकना जारी रखता है । जब उसकी बाते खत्म हो जाती है तब वो लड़का उस साधारण व्यक्ति से पूछता है कि तुम यहाँ क्या करनेँ आये हो ?
पासा पलट गया – Short Story In Hindi
भिखारी बना बिजनेसमैन – Short Moral Story In Hindi
बिल गेट्स और अखबार बेचने वाला – Moral Story In Hindi
वो साधारण व्यक्ति बड़े ही विनम्र भाव से उस लड़के को कहता है की शाहब में यहाँ टेलीफोन रिपेयर करनेँ के लिए आया हुँ, मुझे खबर मिली है की आप जिस टेलीफोन से बात कर रह थे वो हफ्ते भर से बँद पड़ा है इसीलिए में इस टेलीफोन को रिपेयर करने के लिए आया हूँ ।
उस साधारण से व्यक्ति की बात सुनते ही वो नौजवान लड़का शर्म से लाल हो जाता है और बिना कुछ बोले कमरे से बाहर चला जाता है । उस नौजवान लड़के को उसके दिखावे का फल मिल गया था ।
जब हम सफल हो जाते है तब हम अपने आप पर बहुत गर्व महशुस करते है और यह बात बहुत स्वाभाविक होती है । कभी कभी अपने आप पर गर्व महशुस करने से हमारा गर्व अहंकार का रूप ले लेता है और हम कब स्वाभिमानी से अभिमानी बन जाते हैं ये बात का हमें भी पता नहीं चलता है । अभिमानी बनते ही हम दुसरो के सामने दिखावा करने लगते हैं ।
Moral : हम चाहे कितने भी सफल क्यों ना हो जाएं फिर भी हमें व्यर्थ के अहंकार और झूठे दिखावे में नहीं पड़ना चाहिए ।
अगर आपको हमारी Story ( दिखावे का परिणाम – Moral Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।
Aapane bahut badhiya jankari di hai