सुंदर चेहरा या व्यवहार ? – Hindi Moral Short Story
अगर कोई आपसे पूछे की आपको क्या चाहिए , सुंदर चेहरा या फिर अच्छा व्यवहार ? तो आप क्या कहेगे ? ये कहानी ( सुंदर चेहरा या व्यवहार ? – Hindi Moral Short Story ) उसी के बारे में है ।
किसी शहर में एक दिन एक महात्मा प्रवचन देने के लिए आये थे । उस महात्मा का प्रवचन सुनने के लिए काफी सारे लोगो की भीड़ जमा हुई थी । इतनी भीड़ में से महात्मा ने एक आदमी को खड़ा किया और उन्हें आगे बुलाया ।
महात्मा ने उस आदमी से कहा की में आपसे दो सवाल पूछुंगा । आप मुझे सच सच बताना , जो भी आप सोचते हो वैसा ही मुझे बताना । उस आदमी ने कहा जी महाराज , में आपको सच ही बताऊंगा ।
उस महात्मा ने उससे पहला सवाल ये पूछा की अगर कोई सुंदर लड़की बाजार में आपको दिखे तो क्या आप उसे पलटकर देखेंगे ? उस आदमी ने कहा जी जरूर , उस वक्त अगर मेरे साथ मेरी बीवी ना हो तो में पलटकर जरूर देखूंगा ।
उस आदमी का ये जवाब सुनकर प्रवचन में हाजिर Public हंसने लगती है । तभी महात्मा जी ने उस आदमी से पूछा की आपको उस लड़की का चेहरा कब तब याद रहेगा ? उस आदमी ने कहा मुझे वो चेहरा तब तक याद रहेगा जब तक में उससे सुंदर लड़की न देख लू ।
उस आदमी का ये जवाब सुनकर वहा हाजिर लोग फिर से हंसने लगते है । फिर वो व्यक्ति बाद में बोलता है की , ज्यादा से ज्यादा मुझे वो लड़की 2 -3 दिन तक याद रहेगी ।
दिखावे का परिणाम – Moral Story In Hindi
कबूतर और चींटी – Panchtantra Moral Story In Hindi
बंदर और लालची बिल्ली – Panchtantra Hindi Story
महात्मा जी ने कहा अच्छा ठीक है , अब मेरा दूसरा सवाल आपसे ये है की अगर में आपको एक उपहार दू और में आपसे कहु की आपको ये उपहार दिल्ली में एक अमीर बिजनेसमैन रहता है उसके घर तक पहुँचाना है । तो क्या आप मेरा ये काम करोगे ?
उस आदमी ने कहा जी बिलकुल , क्यों नहीं जैसा आप कहो वैसा में करुगा । तभी महात्मा ने कहा आप वहा उसके घर पर जाते हो , बाहर 1 गार्ड आपके लिए खड़ा होगा , वो अंदर जाके अपने मालिक से आपके बारे में बताएगा , वो बिजनेसमैन अपने सब काम छोड़कर आपसे मिलने के लिए बाहर आएगा ।
सिर्फ इतना ही नहीं , वो बाहर आकर आपसे उपहार लेके आपको अंदर आने के लिए कहता है और आपके मना करने के बावजूद भी वो आपको अपने घर में लेकर ही जाता है । फिर वो बिजनेसमैन आपसे खाना खाने के लिए आग्रह करता है । आपके मना करने के बावजूद भी वो आपको खाना खाने के लिए मनाता है ।
आपके लिए अलग अलग कई सारे पकवान बनाये जाते है और आपको खिलाया जाता है । फिर आप अंत में घर जाने के लिए आज्ञा लेते हो । वो बिजनेसमैन आपको छोड़ने के लिए अपने ड्राइवर को साथ में भेजता है । आप बहुत खुश हो जाते हो ।
इतना बोलने के बाद महात्मा उस आदमी से पूछते है की , अब आप बताइये की आपको उस बिजनेसमैन का चेहरा कितने दिनों तक याद रहेगा ? तब उस आदमी ने कहा की महाराज मुझे उसका चेहरा जिंदगी भर याद रहेगा ।
Moral : इस कहानी से हमें यही सिख मिलती है की हमें जीवन में अपनी सुंदर छवि बनाने में ध्यान देना चाहिए न की सुंदर चेहरा । क्योकि लोग चेहरा भूल जाते है पर आपका व्यवहार कभी नहीं भूलते है ।
अगर आपको हमारी Story ( सुंदर चेहरा या व्यवहार ? – Hindi Moral Short Story ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।