Short Panchtantra Story In Hindi – एक कुत्ते ने दी शेर को मात
हमें मुश्किल समय में अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए और Hard Work की जगह पर Smart Work करना चाहिए । ये कहानी ( Short Panchtantra Story In Hindi – एक कुत्ते ने दी शेर को मात ) उसी के बारे में है ।
एक दिन एक कुत्ता किसी जंगल में भटक गया था । उसने अपनी ओर शेर को आते हुए देखा । शेर को देखते ही कुत्ते की सांसे रुक सी जाती है । कुत्ते को लगता है की आज तो में काम से गया ।
तभी उसके दिमाग में एक Idea आता है । कुत्ता अपने पास कुछ सुखी हड्डिया पड़ी हुई देखता है । कुत्ता शेर को अपने पास आते हुए देखकर उस सुखी हड्डियों में से एक हड्डी पकड़ लेता है ओर उसे चूसने लगता है ।
कुत्ता सुखी हड्डी चूसते चूसते बोलता है की वाह , शेर को खाने का मजा ही कुछ और है । मुझे अगर एक और शेर मिल जाए तो मेरी तो दावत पूरी हो जायेगी ।
शेर कुत्ते की बात सुनकर सोचने लगा की , अरे ये कुत्त्ता तो शेर का भी शिकार करता है । यहाँ से भागने में ही मेरी भलाई है । वो वहा से जैसे – तैसे करके तुरंत भागने लगता है ।
पेड़ पर बैठा हुआ बंदर ये सब देख रहा था । बंदर सोचता है की ये तो अच्छा मौका है ! में शेर को जाकर सब कुछ सच – सच बता देता हु , ऐसे मेरी शेर के साथ दोस्ती भी हो जाएगी और जंगल में रहना भी आसान हो जायेगा क्योकि अगर मेरी दोस्ती शेर से हो जायेगी तो जिंदगी भर जान का खतरा भी चला जायेगा ।
बंदर इतना सोचकर जल्दी से शेर के पीछे उसे सारा सच बताने भागता है । कुत्ता बंदर को जाते हुए देखता है । उसे समज में आ गया की कुछ तो लोचा है । उधर बंदर सारी कहानी शेर को बता देता है की कुत्ते ने तुम्हे बेवकूफ बनाया ।
मुर्ख बकरियां – Panchtantra Short Story In Hindi
कबूतर और चींटी – Panchtantra Moral Story In Hindi
शेर जोरो से दहाड़ने लगता है , वो बंदर से कहता है की चल मेरे साथ , में कभी उस कुत्ते की लीला ख़त्म करता हु । शेर बंदर को अपनी पीठ पर बिठाकर कुत्ते की तरफ आने लगता है ।
कुत्ता शेर और बंदर को अपने ओर आते हुए देखकर फिरसे दिमाग लगाता है । फिरसे कुत्ता हिम्मत करके शेर के सामने बैठ कर जोरो से बोलने लगता है की , अरे इस बंदर को भेजे एक घंटा हो गया फिर भी वो वापिस नहीं आया , साला एक मामूली शेर को भी नहीं फसा सकता !
कुत्ते की ये बात सुनकर शेर वही के वही बंदर को पटक देता है और वापस पीछे भागने लगता है ।
Moral : हमें मुश्किल समय में अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए और Hard Work की जगह पर Smart Work करना चाहिए । क्योकि मुश्किल समय में Hard Work से ज्यादा Smart Work ही हमारे काम आता है ।
जिंदगी में बंदर जैसे कई सारे लोग आपकी ऊर्जा , समय और ध्यान भटकाने के लिए तैयार रहते है । आपको उन्हें पहचनना होगा और इस कुत्ते की तरह उससे सावधान रहना होगा ।
अगर आपको हमारी Story ( Short Panchtantra Story In Hindi – एक कुत्ते ने दी शेर को मात ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।