Very Small Story In Hindi – भटको मत
लोग अपने लक्ष्य तक पहुंचना तो चाहते है पर पहुंच नहीं पाते है , क्योकि उन्हें रास्ते में कुछ ऐसे लोग मिलते है जो की उनका रास्ता कठिन कर देते है और वो लोग भटक जाते है । ये कहानी ( Very Small Story In Hindi – भटको मत ) भी ऐसे लोगो के बारे में ही है ।
एक था किसान । वो अपने कुत्ते को लेकर एक दिन अपने खेत में गया था । उसी समय उसके घर पर उसका एक परिचित उसे मिलने के लिए आता है । उस किसान की बीवी ने उस परिचित से कहा की वह घर पर नहीं है वह तो खेत में गए है ।
पत्नी ने उन्हें कहा आप अंदर आकर बैठ जाइये तब तक में अपने बच्चे को उन्हें बुलाने के लिए भेजती हु । वह परिचित अंदर आकर घर में बैठ जाते है और किसान का इंतज़ार करने लगते है । किसान की पत्नी अपने लड़के को खेत में बुलाने के लिए भेजती है ।
कुछ ही देर में तो किसान खेत में से अपने घर पर आ पहुंचते है और उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी होता है । किसान का पालतू कुत्ता बड़ी तेजी से हांफ रहा था । कुत्ते को ऐसे हांफते देख घर पर आये हुए व्यक्ति ने किसान से पूछा की क्या आपका खेत घर से बहुत दूर है ?
किसान ने उन्हें जवाब दिया , नहीं खेत तो पास में ही है । क्यों क्या हुआ ? आप ऐसा क्यों पूछ रहो हो ? तब उस व्यक्ति ने किसान से कहा की मुझे ये देखकर बड़ा आश्चर्य हो रहा है की तुम और तुम्हारा कुत्ता दोनों साथ में ही गए थे और साथ में ही आये , फिर भी तुम्हारे चेहरे पर थकान नहीं लग रही जबकि तुम्हारे कुत्ते की हालत तो देखो , वो तो पूरी तरह से थक गया है ।
Short Panchtantra Story In Hindi – एक कुत्ते ने दी शेर को मात
Short Inspiring Story In Hindi – व्यापार में कोई दया नहीं होती
किसान ने उस व्यक्ति से कहा की में और मेरा यह कुत्ता एक ही रास्ते से घर वापिस आए है और हमारा खेत भी पास में ही है । में बिलकुल भी नहीं थका हु लेकिन मेरा यह कुत्ता थक गया क्योकि में सीधे रास्ते से घर चलते हुए आया हु , जबकि मेरा पालतू कुत्ता अपनी आदत से मजबूर है ।
ये कुत्ता अपने आसपास अन्य कुत्तो को देखकर उनको भगाने के लिए उनके पीछे दौड़ता था और भौकता हुआ वापस मेरे पास आ जाता था । फिरसे जैसे ही इसे दूसरा कोई कुत्ता नजर आता वह उसके पीछे दौड़ने लग जाता था औरइस लिए वो अपनी इस आदत की वजह से थक गया है ।
अगर हम अपने वास्तविक जीवन की बात करे तो आज के इंसान की भी इस कुत्ते जैसी ही स्थिति है । वो अपने जीवन के लक्ष्य तक पहुंचना तो चाहता है मगर उसे अपनी राह में मिलने वाले कुत्ते उसकी सीधी और सरल राह में भटका रहे है ।
इंसान अपनी राह में भटक रहा है और ये भटकाव ही उसे थका रहा है । ये लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सबसे बड़ी बाधा है । आपकी ऊर्जा को रास्ते में मिलने वाले कुत्ते बर्बाद करते है । इन कुत्तो को भौकने दो और अपनी राह में सीधे आगे बढ़ते रहो । आपको ऐसा करने से एक न एक दिन जरूर सफलता मिलेगी ।
अगर आपको हमारी Story ( Very Small Story In Hindi – भटको मत ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।