आभार – Short Inspirational Story In Hindi
आपकी Life में जो कुछ भी हो रहा है क्या वो सब सिर्फ आपकी वजह से ही हो रहा है? क्या पता आपके पास आज जो भी कुछ है वो दुसरो की दुआओ की वजह से हो। इसलिए भगवान् का धन्यवाद करना कभी भी ना भूले। ये कहानी(आभार – Short Inspirational Story In Hindi) उसी के बारे में है।
एक Restaurant थी जहा का नास्ता बहुत Famous था। उस Restaurant मैं हररोज सुबह – सुबह बहुत भीड़ होती थी। उस भीड़ में एक आदमी आता था और वो चुपके से नास्ता करता था और चुप – चाप बिना पैसा दिए निकल जाता था।
एक व्यक्ति तीन – चार दिनों से ये सब देख रहा था। अब उससे रहा नहीं गया , एक दिन वो उस Restaurant के मालिक के पास गया और उसने कहा की एक आदमी हररोज आता है , आपको चुना लगा के चला जाता है और आपको इस बात का पता भी नहीं है।
उस Restaurant के मालिक ने कहा की क्यों क्या हुआ? उस व्यक्ति ने कहा एक आदमी हररोज आता है और भीड़ का फायदा उठा कर वो Free में नास्ता करके चला जाता है।
उस Restaurant के मालिक ने कहा मुझे ऐसा बताने वाले आप पहले इंसान नहीं हो , मुझे आज तक बहुत सारे लोगो ने ये बात बताई है। में एक दिन उस आदमी के पीछे – पीछे गया था ,वो आदमी पास के ही एक Signal में भीख मांगता है। मेने आज तक कभी भी उस आदमी की Insult नहीं की ना ही उसे डांटा। वो हररोज आता है नास्ता करता है और चला जाता है।
Restaurant के मालिक ने आगे कहा की आप ये जो भी भीड़ देख रहे हो सब उसी का कमाल है। उस व्यक्ति ने आश्चर्य के साथ पूछा? क्या इस भीड़ का उस भिखारी से क्या लेना ?
- समानता – Moral Story In Hindi
- जैसे को तैसा – Moral Story In Hindi
- चार ब्राह्मण – Panchtantra Moral Story In Hindi
तभी Restaurant के मालिक ने कहा की में जब पहली बार उस आदमी के पीछे गया था तब मेने देखा था की वो बाहर Signal के पास जाकर भगवान् के प्राथना कर रहा था की है भगवान् इसके यहाँ हररोज भीड़ आये और मुझे Free में नास्ता करने को मिले।
उसकी प्राथना की वजह से मेरी Restaurant में इतनी भीड़ आती है। ये सब सुनकर उस व्यक्ति की आखे खुल गयी।
Life में जो कुछ भी हो रहा है वो सिर्फ आपको ऐसा लगता है की आपकी वजह से ही हो रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। आपकी Life में जो भी हो रहा होता है वो कई सारे लोगो की दुआओ की वजह से , प्राथना की वजह से हो रहा होता है।
इसलिए आप ऊपर वाले का शुक्रिया करना शुरू कीजिये, Thank You बोलना शुरू कीजिये , दुसरो का आभार मानना शुरू कीजिये।
अगर आपको हमारी Story (आभार – Short Inspirational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।