Kids

अकबर का सपना – Akbar Birbal Story In Hindi

akbar-ka-sapna-akbar-birbal-hindi-story
Written by Abhishri vithalani

अकबर का सपना – Akbar Birbal Story In Hindi

एक रात सोते वक्त बादशाह अकबर एक अजीब सा सपना देखते है । सपने में वो देखते है की उनका केवल एक ही दांत है और बाकि सारे गिर गए है । अकबर का सपना अजीब था और वो इस सपने का मतलब जानना चाहते थे ।

दूसरे दिन उन्होंने देश भर में से विख्यात ज्योतिषियों को बुलाया और उन सभी को अपने सपने के बारे में भी बताया । अकबर ने उन सभी से ये भी पूछा की मेरे इस सपने का क्या मतलब हो सकता है ?

सभी ज्योतिषियों ने आपस में बाते की और एकमत होकर बादशाह अकबर से कहा की इस सपने का यह अर्थ है की आपके सारे नाते-रिश्तेदार आपसे पहले ही मर जाएंगे !

ये सुनकर बादशाह अकबर को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और वो सभी ज्योतिषियों को दरबार में से चले जाने को कह देते है । बादशाह अकबर के कहने पर वो सभी दरबार में से चले जाते है ।

उन सभी के जाने के बाद बादशाह अकबर बीरबल से पूछते है की बीरबल तुम बताओ मेरे इस सपने का क्या अर्थ है ? बीरबल इसके बारे में थोड़ा सोचते है और फिर अकबर से कहते है की आपका सपना तो बहुत ही अच्छा है और इसका मतलब भी शुभ है । अकबर ने खुश होकर बीरबल से पूछा की इसका मतलब अच्छा है ? मुझे तुम जल्दी बताओ ।

बीरबल ने कहा की आपके सपने का ये अर्थ है की आपके सारे रिश्तेदारों में केवल आप ही सबसे अधिक समय तक जीवित रहेंगे । बीरबल की बात सुनकर बादशाह अकबर बहुत ज्यादा खुश हो गए । अकबर ने बीरबल को एक अच्छा इनाम भी दिया ।

पेड़ का असली मालिक कौन  ? – Akbar Birbal Story In Hindi

झूठ बोलने की सजा – Akbar Birbal Story In Hindi

सड़क के मोड़ – Akabr Birbal Story In Hindi

बीरबल के गुरु – Akbar Birbal Story In Hindi

कर्म – Moral Story In Hindi

बीरबल ने भी यही कहा जो वो विख्यात ज्योतिषियों ने बादशाह अकबर से कहा था । लेकिन बादशाह अकबर वो सभी ज्योतिषियों की बात सुनकर क्रोधित हो गए और बीरबल को उन्होंने इनाम दिया !

क्योकि बादशाह अकबर को समझाने में दोनों में बहुत ज्यादा अंतर था । वो सभी ज्योतिषियों ने बादशाह अकबर से जो कहा था और बीरबल ने जो कहा वो दोनों बातो का मतलब तो एक ही था , लेकिन कहने का तरीका अलग था ।

बीरबल बात को ऐसे कहता है की बादशाह अकबर को अपने सपने का मतलब Positive लगता है और वो सभी लोग बात ऐसे बताते है की उनकी बात सुनकर अकबर को अपने सपने का मतलब Negative लगता है ।

कभी – कभी हमारी बातो का क्या मतलब निकलता है वो मायने नहीं रखता है लेकिन हम दुसरो को कैसे बात समजाते है वो ज्यादा मायने रखता है । हमें हमेशा किसी भी बात को अच्छे तरीके से सकारत्मक होकर दुसरो को समजाना चाहिए । इसका मतलब हमारा बात करने का तरीका अच्छा होना चाहिए ।

अगर आपको हमारी Story अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment