अमीर कैसे बने? – Short Inspiring Moral Story In Hindi
आज कल आप लोगो ने भी देखा होगा की कई सारे Influencer और YouTuber ऐसे Content बनाते है की अमीर कैसे बने? करोड़पति कैसे बने और न जाने क्या क्या। लेकिन हमें ऐसे लोगो से बच के रहना चाहिए।
जो लोग खुद अपनी तरकीबो से अमीर नहीं बने है वो हमें क्या ही सिखाएँगे। अगर आप भी ऐसे किसी लोगो को Follow करते है तो आप को पहले ये जान लेना चाहिए की क्या वो व्यक्ति स्वयं अमीर है जो दुसरो को ऐसे Inspire करता है। ज्यादातर Cases में जो दुसरो को अमीर बनने के सपने दिखाता है और Inspire करता है वो खुद ही अमीर नहीं होता है। ऐसे लोगो को Follow करने से और कुछ हो ना हो आपके समय की बर्बादी जरूर होती है। क्योकि आप ऐसे लोगो से ज्ञान ले रहे होते है जिसे खुद ही इस विषय में कुछ ज्ञान नहीं होता है।
अगर आप भी ऐसे किसी Influencer और YouTuber को Follow करते हो तो फिर ये कहानी (अमीर कैसे बने? – Short Inspiring Moral Story In Hindi) आप के लिए ही है।
एक बार अमेरिका के एक उद्योगपति बुक खरीदने के लिए एक बुक स्टोर पर गए। उन्होंने वहा एक बुक देखि जिसका Title था की “अमीर कैसे बने”?
उन्होंने वो बुक खरीदने की सोची। तभी बुक स्टोर के मालिक ने कहा की सर इस बुक के लेखक भी हमारे बुक स्टोर पर ही है। में आपको इनसे मिलवाता हु।
उद्योगपति ने जब उस बुक के लेखक को देखा तो बुक वापस रख दी और लेखक से मिलने के बाद दुकानदार से बोले की इस लेखक को ये बुक खुद पढ़ने की जरुरत है।
- दहेज़ – Very Short Inspiring Story In Hindi
- बंध मुट्ठी सवा लाख की , खुल गयी तो खाक की – Short Story In Hindi
- एक अच्छा श्रोता बने – Short Moral Story In Hindi
- आशा की शक्ति – Short Motivational Story In Hindi
मुझे इनकी हालत देख कर अच्छे से समज में आ रहा है की ये आज भी पैसो के लिए Struggle कर रहे है। जो खुद अब तक अमीर ना बन पाया हो उसकी दी हुई सलाह सिर्फ लोगो को भटका सकती है। इसलिए मुझे ये किताब नहीं चाहिए।
Moral : जिसने खुद कुछ हासिल ना किया हो, जिसने खुद कोई बात अपने जीवन में ना उतारी हो, उस आदमी की सलाह कभी मत लेना या ऐसे व्यक्ति को अपना गुरु कभी भी मत बनाना। क्योकि ऐसे लोग आपको अधूरा ज्ञान देंगे, जिससे आपका समय सिर्फ बर्बाद होगा। इसलिए ही हमें अपना सलाहकार बहुत सोच समझकर चुनना चाहिए।
अगर आपको हमारी Story (अमीर कैसे बने? – Short Inspiring Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।