Motivational Short Stories

अपेक्षा- Short Motivational Story In Hindi

apeksha-short-motivational-story-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

अपेक्षा- Short Motivational Story In Hindi

क्या आप भी अपने घर के सारे काम अच्छे से जिम्मेदारी लेकर करते है फिर भी घर के लोग आपसे अधिक अपेक्षा रखते है। सब जिम्मेदारी लेने के बाद भी जब कोई छोटी सी गलती हो जाए तो लोग आपको गलत समझते है। अगर आपका जवाब हां है और आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो फिर ये कहानी (अपेक्षा- Short Motivational Story In Hindi) आप के लिए ही है।

एक बार एक व्यक्ति के घर के हॉल में दो पंखे लगे हुए थे। जिनमे से एक पंखा चलता था और दूसरा बंद पड़ा था। जो पंखा चलता था वह हमेशा धूल लग कर गंदा हो जाता था, जबकि जो पंखा नहीं चलता था वह हमेशा साफ़ सुथरा रहता था।

घर में जब भी कोई आता तो वो उसी साफ़ – सुथरे पंखे की तारीफ़ करता जो की नहीं चलता था और साफ़ दीखता था। लोग सलाह भी देते की ये साफ़ पंखे की तरह दूसरे पंखे को भी साफ़ रखा करो।

सब की बात सुनकर घर का मालिक सोचने लगा की क्या जवाब दू इन लोगो को? इन लोगो को में कैसे समझावू की जो जिम्मेदारी लेता है वही गंदा हो जाता है।

दोस्तों आज के ज़माने में भी लोगो का यही हाल है। जो जिम्मेदारी लेता है लोग उन्ही से ही और अधिक अपेक्षा रखते है। और कुछ गड़बड़ हो तो उसी को गलत समझा जाता है। एक बात हमेशा याद रखना की गलती उसी से होती है जो की काम करते है। निकम्मो की जिंदगी तो दुसरो की गलती ढूढ़ने में ही निकल जाती है।

इसलिए हमें दुसरो की बुरी बाते बिना सुने अपना काम अच्छे से करते रहना चाहिए। लोग अगर आपसे ज्यादा अपेक्षा रखते है तो ये बात हमेशा याद रखना की जो काम करता हो उसी से अपेक्षा रखी जाती है। जो कुछ काम का ही नहीं है उनसे कोई अपेक्षा रखता ही नहीं है।

अपेक्षा ऐसे लोगो से ही रखी जाती है जिसमे उसे पूरी करने की ताकत हो। जो लोग कुछ नहीं करते है उनसे कोई अपेक्षा रखी ही नहीं जाती है।

अगर आपको हमारी Story (अपेक्षा- Short Motivational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment