असंतोष – Short Motivational Story In Hindi
क्या आपके आस – पास के लोग आपसे हर वक्त असंतोष ही रहते है । आप चाहे कितना भी काम उनके लिए कर लेते होंगे वो फिर भी आपसे असंतुष्ट ही होते है । क्या आपके साथ भी ऐसा होता है ?
आप कितना भी प्रयत्न कर लीजिये लेकिन किसी को भी आप 100% संतुष्ट नहीं कर सकते है । आपको ये बात मान के ही अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए । ये कहानी (असंतोष – Short Motivational Story In Hindi) भी उसी के बारे में है ।
दिनभर का काम करने के बाद एक दुकानदार अपनी दूकान बंद करके रात को अपने घर जा रहा था । ठीक उसी वक्त एक कुत्ता उसकी दूकान के आगे आकर खड़ा हो जाता है ।
उस कुत्ते के मुँह में एक थैली दबी हुई थी और उस थैली में एक सामान की List थी और साथ में कुछ पैसे भी थे । दुकानदार ने List के मुताबित सामान उस थैली में रखा और उसके पैसे काट के बचे हुए पैसे भी वापिस उसी थैली में रख दिए ।
कुत्ता उस थैली को उठाकर चल पड़ा । वो दुकानदार भी इस कुत्ते के पीछे चला , वो जानना चाहता था की इस समझदार कुत्ते का मालिक कौन है ?
कुत्ता आगे जाके एक Bus Stop पे खड़ा हो गया , जब बस आयी तब वो बस में चढ़ गया , उस कुत्ते की गर्दन में एक पट्टा था , उस पट्टे में घर का एड्रेस और टिकट के पैसे थे । कंडक्टर ने उसके पट्टे पर एड्रेस देख कर उसके टिकट के पैसे काटे और उसे टिकट दे दी ।
अपना स्टॉप आने पर कुत्ता बस में से उतरा और भागते हुए सामने एक गली में गया , उस गली में जाने के बाद कुत्ता सीधा एक घर के सामने गया , कुत्ते ने अपने पंजे से घर के दरवाजे को तीन – चार बार खटखटाया ।
- Short Inspiring Story In Hindi – घर किसका है ?
- उम्मीद – Motivational Story In Hindi
- मेहनत का फल – Short Moral Story In Hindi
दरवाजा खुला और उस घर में से कुत्ते का मालिक बाहर आया । कुत्ते के मालिक ने आते ही डंडे से उस कुत्ते को जबरदस्त तरीके से पीटना चालू कर दिया ।
ये सब वो दुकानदार देख रहा था । दुकानकार उस कुत्ते के मालिक से पूछता है की ये कितना समझदार कुत्त्ता है तो फिर आप उसे क्यों मार रहे हो ?
उस कुत्ते के मालिक ने कहा, कहा समझदार है , ये तो बेवकूफ है । क्या ये चाबी लेकर नहीं जा सकता था , इसने तो मेरी नींद खराब कर दी ।
एक बात हमेशा याद रखना आप कितना भी किसी के लिए कर ले लेकिन आप सम्पूर्ण रूप से Completely किसी को 100% Satisfy नहीं कर सकते हो । इसलिए हमें कभी भी किसी भी चीज़ को लेकर Demotivate नहीं होना चाहिए और हमें अपन काम करते रहना चाहिए ।
अगर आपको हमारी Story (असंतोष – Short Motivational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।