Shayari

Attitude Shayari In Hindi – Attitude Shayari

attitude-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Attitude Shayari In Hindi – Attitude Shayari

इस Post ( Attitude Shayari In Hindi ) में कुछ Attitude Shayari है।

  • मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना Fixed हो,
    क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का Risk हो।

attitude-shayari-in-hindi-1

  • जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
    मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेग।
  • मैं एक ही रूल को मानता हु,
    कोई आए तो वेलकम और जाए तो भीड़ कम।
  • तुम्हे बोहोत मौके दे चुका हु मै,
    अब मेरे चौके का इंतजार करो।

opportunities-shayari

  • मुरझाए हुए फूलो को फिर से खिला देंगे,
    जिधर भी जायेंगे सिस्टम हिला देंगे।
  • मेरी बुराई करने वालो से इतना कहूंगा,
    शेर कुत्तों के भोकने का जवाब नही देता।
  • मेरी खामोशी को मेरा गम समझते हो,
    बेटा तुम अपने बाप को कम समझते हो।
  • मौत का खौफ उसे दिखाया कर,
    जो जिंदा रहने के लिए दुनिया में आया हो।

attitude-shayari-in-hindi-2

  • मेरा एक असूल है,
    जो इज्जत से रहेगा वो कबूल है।
  • अपना ‪#Status‬ खुद बनाने का उसूल है हमारा,
    क्योंकि शेर का झूठा ‪शिकार‬ तो कुत्ते भी चाटते हैं।

lion-attitude

  • मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
    तू बता तुझे कोई परेशानी है?
  • अपनी एन्ट्री शेर जैसी,
    शोर कम खौफ ज्यादा।
  • जो शौक सब पालते हैं,
    वो हम नहीं पालते,
    और जो शौक हम पालते हैं,
    वो सबके बस की बात नहीं।
  • नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
    पर अपने दम पर होनी चाहिए।

attitude-shayari-in-hindi-3

  • शकल देखकर,
    कमजोर समझने की गलती मत कर,
    क्योंकि ताकत खून में नही,
    जुनून में होता है।
  • हमें वही चीज़ पसंद आती है,
    जो आसानी से नहीं मिलती है।
  • घड़ी के गुलाम वो होते हैं,
    जो दूसरों के लिए काम करते हैं।

time-Slave

  • जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
    ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।
  • खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
    पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।
  • अपनी अकड़ बनाने से पहले,
    हर चीज़ों पर पकड़ बनाना बहुत जरुरी है।
  • कोशिश तो सबकी जारी है,
    वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।

attitude-shayari-in-hindi-4

  • ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
    औरो के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते हैं।
  • अपनी बातें रखने की हिम्मत रखता हूँ,
    शायद इसीलिए रिश्ते थोड़े कम रखता हूँ।
  • समन्दर की तरह जीता हूँ,
    ऊपर से शांत रहता हूँ,
    अंदर तूफ़ान रखता हूँ।

Sea-attitude-shayari

  • तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
    हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते।
  • हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
    हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं।
  • अगर आप चाहते हैं कि मैं अपने को काबू करू,
    तो आपको अपनी मूर्खता पर काबू करना पड़ेगा।
  • जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
    महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है।

attitude-shayari-in-hindi-5

  • परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
    में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी।
  • बुरे काम हम करते नही,
    और किसी के बाप से डरते नही।
  • अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं,
    तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं।
  • जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
    उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है।

Courage-hindi-shayari

  • इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ,
    लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं।
  • मेरा विरोध करना आसान है,
    पर विरोधी बनना संभव नहीं।
  • भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,
    भीड़ जिसके लिए खड़ी हो वो बनना है मुझे।
  • माना कि मैं कुछ ख़ास नहीं,
    पर मेरे जैसी किसी में बात नहीं।

attitude

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Attitude Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Attitude Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment