Short Stories

बंध मुट्ठी सवा लाख की , खुल गयी तो खाक की – Short Story In Hindi

bandh-mutthee-sava-laakh-kee-short-hindi-story
Written by Abhishri vithalani

बंध मुट्ठी सवा लाख की , खुल गयी तो खाक की – Short Story In Hindi

बंध मुट्ठी सवा लाख की , खुल गयी तो खाक की, ये मुहावरा आप सभी ने सुना ही होगा। लेकिन इसका अर्थ क्या है?और ये मुहावरा किसने बनाया? और कब बना? ये आपको नहीं पता होगा। अगर आपको जानना है की ये मुहावरा कैसे बना तो ये कहानी (बंध मुट्ठी सवा लाख की , खुल गयी तो खाक की – Short Story In Hindi) आप के लिए ही है।

बहुत साल पहले की बात है। एक राजा ने घोषणा की कि वह 6 दिन बाद राज्य के मंदिर में पूजा करने के लिए जायेगा। ये खबर सुनते ही मंदिर के पुजारी ने 6000 का कर्ज लेकर मंदिर की रंगरंगोटी और सजावट करना शुरू कर दिया।

6 दिन बाद राजा मंदिर में पूजा करने पंहुचा और आरती की थाली में चार आने दक्षिणा स्वरूप रख कर अपने महल की तरफ प्रस्तान कर लिया।

आरती की थाली में सिर्फ चार आने देखकर पुजारी बहुत चिंतित होने लगा की अब वह कर्ज कैसे चूका पाएगा। इसलिए उसने एक उपाय सोचा। पुजारी ने एलान किया की राजा की दी हुई वस्तु को वह नीलाम कर रहा है।

नीलामी के वक्त उसने अपनी मुट्ठी में चार आपने रख लिए। पुजारी ने अपनी मुट्ठी बंद रखी और उसने मुट्ठी में क्या है वो किसी को भी नहीं दिखाया। लोग ऐसा समज रहे थे की राजा की दी हुई वस्तु बहुत अमूल्य होगी, इसलिए बोली 10 000 से शुरू हुई और 100000 तक गयी।

यह बात राजा के कानो तक पहुंची, राजा ने पुजारी को बुलवाया और पुजारी से निवेदन किया की वह उसकी दी हुई वस्तु को नीलाम ना करे , राजा ने कहा की में इसके बदले तुम्हे सवा लाख रूपये देता हु किन्तु कृपया करके मेरी दी हुई वस्तु की इस तरह से नीलामी ना करे।

पुजारी ने राजा की बात मान ली और नीलामी करने की वजह राजा से सवा लाख रूपये ले लिए और वह चार आने किसी को बिना दिखाए राजा को वापिस कर दिए।

इस तरह राजा ने प्रजा से समाने अपनी इज्जत बचा ली। तभी से ये कहावत बनी की बंध मुट्ठी सवा लाख की , खुल गयी तो खाक की। ये मुहावरा आज भी प्रचलन में है।

इसलिए दोस्तों कुछ राज की बाते अपने तक ही रखनी चाहिए। एक बंद मुट्ठी की Value लाख की होती है अगर खुल जाए तो यही मुट्ठी खाक की रह जाती है। फैसला आपका है की आपको क्या करना है।

अगर आपको हमारी Story (बंध मुट्ठी सवा लाख की , खुल गयी तो खाक की – Short Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment