बेचने की कला – Short Moral Story In Hindi
पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है , अगर हम अपने दिमाग का इस्तेमाल सही तरीके से करे तो हम बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। हम जो बेच रहे है हमें उसे सही तरीके से बेचना आता हो तो हम बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है। ये कहानी (बेचने की कला – Short Moral Story In Hindi) भी उसी के बारे में है।
एक बच्चा अपने पिता से पैसे मांगता है, इस बात पर उसके पिता उस पर गुस्सा हो जाते है और उसे कहते है की तुम्हे क्या लगता है की पैसे कमाना आसान है?
पिता अपने बच्चे को गुस्से में आकर T-shirts बेचने का Task देते है। बच्चा T-shirts को लेकर बाजार जाता है और पहले ही दिन एक T-shirt २०० रूपये में बेचता है।
अब बच्चा सोचने लगता है की क्या होगा अगर में इस Plain T-shirts को Color करके बेचू तो। वो वैसा ही करता है। इस बार वो एक T-shirts 500 रूपये में बेचता है।
- एक अच्छा श्रोता बने – Short Moral Story In Hindi
- आत्मज्ञान – Short Moral Story In Hindi
- आशा की शक्ति – Short Motivational Story In Hindi
पास में ही एक Famous Celebrity आने वाली थी। बच्चे को एक Idea आता है और वो तुरंत वहा जाता है। जैसे – तैसे करके वो उस Celebrity का Autograph एक T-shirt में लेता है और उस T-shirt को नीलामी के लिए रख देता है।
उस Celebrity के Autograph वाली T-shirt खरीदने के लिए बहुत सारे लोग बोली लगाते है। उन सभी के बिच एक बहुत ही आमिर आदमी था जो की उस Celebrity का बहुत बड़ा Fan था , वो इस T-shirt को खरीदने के लिए 1 लाख रूपये तक देने के लिए तैयार हो गया। आखिर में उस Fan ने ये T-shirt खरीद ली।
उस बच्चे के पिताजी ये सब बड़े आश्चर्य के साथ देख रहे थे और मन ही मन अपने बच्चे के लिए खुश हो रहे थे।
Moral: हम कुछ भी बेच सकते है , अगर हमें उसे सही तरीके से बेचना आता हो तो। पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है , अगर हम अपने दिमाग का इस्तेमाल सही तरीके से करे तो हम बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है।
अगर आपको हमारी Story (बेचने की कला – Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।