Shayari

Birthday Shayari In Hindi – Happy Birthday Shayari

birthday-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Birthday Shayari In Hindi – Happy Birthday Shayari

इस Post ( Birthday Shayari In Hindi ) में कुछ Birthday के लिए Shayari है।

  • इस जन्म दिवस के अवसर पर,
    भगवान से यही प्रार्थना है की,
    आपकी हर प्रार्थना पूरी हो।

birthday-wishes

  • प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
    खुशियों से भरे पल मिले आपको,
    कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
    ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
    जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
  • यही दुआ है रब से हमारी,
    सबसे लम्बी उम्र हो तुम्हारी,
    तुम सदा यूँही मुस्कुराते रहो,
    अपने जन्मदिन की खुशियाँ मनाते रहो।

birthday-shayari-in-hindi-1

  • दुनिया के लिए आप सिर्फ एक व्यक्ति हो सकते हैं,
    लेकिन मेरे लिए आप दुनिया हैं।
    अपने विशेष दिन का भरपूर जश्न मनाएं!
  • जिंदगी का हर दिन युही मुस्कुरातें रहो,
    खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
    हर साल जन्मदिन मनाते रहो,
    जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो।
  • मोमबत्तियों की गिनती मत करो,
    लेकिन देखो कि वे क्या रोशनी देते हैं।
    अपने वर्षों को मत गिनो लेकिन,
    देखो वह जीवन जो तुम जीते हो।
    आपको जन्मदिन की बधाई हो।

happy-birthday-shayari

  • बार-बार यह दिन आए,
    बार-बार यह दिल गाये,
    तुम जिए हजारो साल,
    यही है मेरी आरज़ू,
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये।
  • गुल को गुलशन मुबारक शेर को शायरी,
    चाँद को चांदनी मुबारक,आशिक़ को आशिक़ी,
    हमारी तरफ से आपको जन्मदिन मुबारक।
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
    खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
    गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
    सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका।
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

birthday-shayari-in-hindi-2

  • तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी,
    जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी।
    जन्मदिन मुबारक हो।
  • हर किसी को बताने आए हम,
    दुआ के साथ उपहार भी लाए हम,
    कबूल करो इस दोस्त का नजराना,
    आपको जन्मदिन की बधाई देने आए हम।
  • यही दुआ करता हूँ खुदा से,
    आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
    जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
    चाहे उनमें शामिल हम न हों।

birthday-wish

  • आज ही के दिन एक चांद उतर के आया था,
    ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर बनाया था।
    जन्मदिन मुबारक हो।
  • हंसते रहे आप करोड़ों के बीच,
    खिलते रहे आप लाखों के बीच,
    रोशन रहे आप हजारों के बीच,
    जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच।
    जन्मदिन की शुभकामनायें !
  • फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
    झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे,
    आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं,
    आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे।
  • उस दिन खुदा ने भी जस्न मनाया होगा,
    जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
    उसने भी बहाए होगा आँसू,
    जिस दिन आपको यहाँ भेज कर,
    खुद को अकेला पाया होगा।

birthday-shayari-in-hindi-4

  • ना आसमान से टपकाए गए हो,
    ना ऊपर से गिराए गए हो,
    आजकल कहां मिलते हैं आप जैसे,
    आप तो ऑर्डर देकर बनवाए गए हो।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Birthday Shayari In Hindi ) पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari ( Birthday Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment