Shayari

Broken Heart Shayari In Hindi – Broken Heart Shayari

broken-heart-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Broken Heart Shayari In Hindi – Broken Heart Shayari

इस Post ( Broken Heart Shayari In Hindi ) में कुछ Broken Heart Shayari है।

  • फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
    हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही।

broken-heart-shayari-in-hindi-1

  • हर कोई यहां फसा हुआ है वक्त की जंजीरों में,
    हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों में।
  • ना जाने कोन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे,
    मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता।
  • तेरे बाद मेरा कोन हमदर्द बनेगा,
    मैने अपने भी खो दिए तुझे पाने की ज़िद में।
  • रिश्ते भी आजकल नौकरी की तरह हो गए है,
    लोग बेहतर ऑफर मिलते ही बदल देते हैं।

relations-is-like-a-job-offer

  • जूनून था किसी के दिल में ज़िंदा रहने का,
    नतीजा ये निकला कि हम अपने अंदर ही मर गए।
  • दर्द तो बेहिसाब देते हो,
    काश थोड़ा सा प्यार भी दिया होता।
  • मैं बस इसलिए उदास रहने लगा हु,
    मेरी किस्मत का सितारा कोई और ले गया।
  • दुसरो पर हसने वाले,
    उनकी हालत देखते है मजबूरी नही।

broken-heart-shayari-in-hindi-2

  • जहर पीने से लोग मरते है,
    और धोखे खाकर जहरीले हो जाते है।
  • बोहोत अच्छा होता अगर कोई रूठता नही,
    किसी आशिक का दिल बुरी तरह से टूटता नही।
  • किसी के रूठने से अगर किसी को फर्क पड़ता,
    तो शायद आज मेरा प्यार मेरे साथ होता।
  • अब जाने दो मुझे इस दुनिया से यारो,
    दोबारा धोखा खाने की हिम्मत नही है।

Danger

  • दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
    पत्थर तो नहीं बना,
    मगर अब मोम भी नहीं रहा।
  • इस कदर दूर हुए है वो हमसे,
    प्यार तो छोड़ अब नफरत भी नहीं करते।
  • जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं,
    कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।
  • पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
    जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया।

broken-heart-shayari-in-hindi-3

  • किसी शक्स की आदत हो जाना,
    इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है।
  • जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,
    एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।
  • ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
    क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।
  • हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद,
    और किसी ने तुझे अपना बना लिया,
    चन्द रस्मे निभाने के बाद।
  • टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
    अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते।

broken-heart-shayari

  • मेरे टूटे हुए दिल को तुम कैसे जोड़ दोगे,
    मुरझाए हुए फूल को तुम कैसे खिला पाओगे।
  • हम झुके अपनों को उठाने के लिए,
    और अपने झुके हमे गिराने के लिए,
    वाह रे खुदा कैसा मंजर दिया तूने,
    ज़िंदगी बिताने के लिए।
  • खुदा कभी किसी पे फिदा न करे,
    अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे।

hindi-shayari

  • तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
    लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।
  • जाने क्यों लगता है कि कुछ खो गया है,
    उसके जाने के बाद, दिल कुछ उदास हो गया है।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Broken Heart Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Broken Heart Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment