बुराई की जड़ का अंत – Short Moral Story In Hindi
हम सबको जरुरत है अपने अंदर और अपनी जिंदगी से जुडी हर एक बुराई को ख़त्म करने की। तभी आप जीवन का असली सुख और शांति का मजा ले पाएंगे। इस कहानी (बुराई की जड़ का अंत – Short Moral Story In Hindi) में यही बताया गया है।
मगध के महामंत्री चाणक्य एक दिन राजकाज से सम्बंधित किसी परामर्श के लिए मगध के सम्राट चंद्रगुप्त से मिलने जा रहे थे । अभी कुछ ही दुरी तय हुई थी तभी अचानक रास्ते में उनके पाँव में कांटा चुभ गया, जिसकी वजह से उनके मुख से पीड़ा भरी चीख निकल गई।
तत्पश्चात उन्होंने शीघ्र ही नीचे झुककर पैर से कांटा निकाला और कुछ देर उस कांटे को ध्यान से देखते रहे। फिर उन्होंने अपने शिष्य से एक कुल्हाड़ी मंगवाया और उस कंटीले पौधे को काटकर जड़ से अलग कर दिया।
अलग करने के बाद उस पौधे की जड़ को जमीन खोदकर पूरी तरह से बाहर निकाला और उस पौधे के कटे हुए ऊपरी भाग तथा जड़ दोनों को जला दिया।
उनके शिष्य चुपचाप ये सब देखते हुए समझने की कोशिश कर रहे थे की इतना सब करने की क्या जरुरत है भला? लेकिन एक बात तो तय थी की चाणक्य की सोच नीति, भला उनसे बेहतर कौन समझे!
अब इससे पहले की अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ना शुरू करे, तभी फिर महामंत्री चाणक्य ने अपने शिष्यों से छाछ मंगवाया और उस छाछ को उस पौधे के जड़ वाले स्थान पर डाल दिया, ताकि वह कंटीला पौधा फिर से पनप न सके।
इतना सब देख उनके शिष्य हैरत में पड़ गए और यह समझ गए की कुछ तो विडंबना की बात है, जिसे हम सभी समझ नहीं पा रहे है।
तभी वहा खड़े सभी शिष्यों में से एक शिष्य जिज्ञासावश बोला – गुरूजी! इतने तुच्छ मात्र कंटीले पौधे को निकालने के लिए इतनी मेहनत और समय क्यों बर्बाद किया आपने? यदि आप हमें आदेश देते तो हम तुरंत कर देते।
- माणिक चोर – Short Story In Hindi
- Positive Story In Hindi – लक्ष्य की ओर बढ़ते रहो
- Sad Love Story In Hindi
शिष्य की बात सुनकर चाणक्य मुस्कुराये और बोले, ये सब मैंने तुम सभी को सीख देने के लिए स्वयं किया है। इस कार्य के माध्यम से मै तुम सभी को ये बताना चाहता हु की जब तक बुराई को जड़ से खत्म नहीं किया जाये, तब तक वह पूरी तरह से ख़त्म नहीं होती है और भविष्य में आए दिन हमेशा किसी न किसी को अपनी चपेट में लेती रहेगी।
इसलिए हमें बुराई को सिर्फ दूर करने की नहीं, बल्कि हमेशा – हमेशा के लिए उसकी जड़ को खत्म करने की जरुरत है, ताकि वह फिर से आपकी जिंदगी में पनप न सके।
मतलब यदि आप अपनी जिंदगी से सम्बंधित सभी बुराइयों को जड़ से काट देंगे तो आपका जीवन अपने आप सहज तथा शांतिपूर्ण हो जायेगा। चाणक्य की इस बात को सुनकर शिष्य पूर्ण रूप से सारी बात समझ गए और संतुष्ट भी हो गए।
Moral : हर एक के जीवन मे हमेशा कुछ न कुछ समस्या जरूर रहती है, और इसका कारण सिर्फ अपने जीवन से सम्बंधित बुराई का होता है। हम सबको जरुरत है अपने अंदर और अपनी जिंदगी से जुडी हर एक बुराई को ख़त्म करने की। तभी आप जीवन का असली सुख और शांति का मजा ले पाएंगे।
अगर आपको हमारी Story (बुराई की जड़ का अंत – Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Stories ।