चालाकी – Short Story In Hindi
ये कहानी चालाकी के बारे में है । कुछ समय पहले की बात है । किसी गांव में युजवेंद्र नाम का एक मुखिया रहता था । वो बहुत ज्यादा कंजूस था । वो हमेशा गांव की भलाई के लिए पैसे खर्च करने से दूर ही रहता था ।
एक बार गांव में सूखा पड़ गया जिससे गांव के लोगो को पिने का पानी आसानी ने नहीं मिलता था और पानी के लिए बहुत दिक्कत हो रही थी । गांव के लोग कुछ दिनों तक तो दूसरे गांव से पानी लाकर अपना काम चलाते रहे लेकिन कुछ दिनों के बाद दूसरे गांव के लोगो ने भी पानी देने से मना कर दिया ।
उसके बाद गांव के सभी लोग मिलकर मुखिया के पास गए और मुखिया से कहा की गांव में एक कुआँ खुदवा दो जिससे गांव के लोग सूखे की स्थिति में पानी पि सके ।मुखिया ने गांव के लोगो से कहा की कुआँ खुदवाने में तो बहुत सारे पैसे लगेंगे और उतने पैसे मेरे पास नहीं है । गांव में कुश नाम का एक चालाक लड़का रहता था । कुश ने सभी गांव के लोगो से कहा की हम सभी को मिलकर ही कुआँ खोदना चाहिए ।
कुश की इस बात सभी गांववालो को अच्छी लगी और वो सब मान गए । गांव के सभी लोगो ने पैसे इकट्ठे किये और कुएं की खुदाई का काम शुरू किया ।
कुछ दिन सभी गाँववालो ने मिलकर कुआँ खोदा लेकिन उसके बाद एक दिन ऐसा हुआ की कुआँ खोदते समय एक बहुत बड़ा पत्थर सामने आ गया और उसकी वजह से कुआँ खोदने का काम रुक गया । अब इस पत्थर को तोड़े बिना कुआँ खोदने का काम आगे बढ़ाना मुमकिन नहीं था ।
इस पत्थर को तोड़ने के लिए और भी पैसो की जरुरत थी लेकिन जमा किये गए पैसे उसके लिए पर्याप्त नहीं थे । कुश ने गांव के लोगो से कहा की तुम सब अब ये काम मुज पे छोड़ दो ।
भिखारी बना बिजनेसमैन – Short Moral Story In Hindi
संगठन की ताकत – Motivational Story In Hindi
जब रात में कोई नहीं था तब कुश ने आकर कुएं में 4-5 बून्द तेल के डाल दिए । अगली सुबह जब गांव के लोगो ने कुएं में तेल देखा तब ये बात पुरे गांव में फेल गयी की कुएं में से तेल निकल रहा है ।
जब ये बात गांव के मुखिया को पता चली तब उन्होंने लालच में गांववालो से कहा की में इस पत्थर को तुड़वा देता हु और पूरा कुआँ भी में खुदवा देता हु । इसके बाद गांव के मुखिया ने कुआँ खुदवाने का काम शुरू करवा दिया और बाकि का कुआँ कुछ ही दिनों में खुद गया ।
मुखिया इस कुएं में से तेल निकलेगा ऐसी उम्मीद कर रहा था लेकिन कुँए में से पानी निकलने लगा । सभी गांव के लोग पानी देखकर बहुत ज्यादा खुश हो गए । मुखिया को पता चल गया की किसी ने उसे उल्लू बनाया है । इस तरह कुश की चालाकी से गाँव वालों के पैसे भी बच गए और कुआँ भी खुद गया।
गांव के सभी लोगो ने कुश का उसकी इस चालाकी के कारण आभार माना ।
अगर आपको हमारी Story ( चालाकी – Short Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।